पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हकीकी आजादी मार्च के काफिले पर फायरिंग हुई है जिनमें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान खान समेत तीन पार्टी लीडर जख्मी हो गये. वहीं एक के मारे जाने की भी खबर है.  हमले की घटना के बाद पीटीआई के नेता और इमरान खान के करीबी फैसल जावेद ने वीडियो पोस्ट कर घटना के बारे में बताया है. उन्होंने कहा है कि एक साथी के मारे जाने की खबर है.


फैसल जावेद ने कहा,'एक साथी शहीद हो गए हैं. बांकी जख्मी हैं. आप सब दुआएं कीजिए''  वहीं इमरान खान ने भी हमले के बाद पहला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है.''






यह संदेह जताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली चलवाई. हालांकि, हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, अज्ञात हमलावर इमरान खान के कंटेनर के पास पहुंचने पर गोलीबारी की. गोलीबारी जैसी ही शुरू हुई, इमरान खान के सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से कंटेनर को सुरक्षित किया और कथित तौर पर हमलावर को दबोच लिया. घटना के बाद फौरन इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा है कि इमरान खान सुरक्षित है.


PTI का बयान


पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने वारदात को लेकर कहा, ''इमरान खान हमारी रेड लाइन हैं. आज वो रेड लाइन क्रॉस करने की कोशिश की गई है. आप इमरान खान को अभी जानते नहीं. वो आखिरी सांस तक लड़ेंगे और उसकी कौम भी आखिरी सांस तक लड़ेगी. ये मार्च हर सूरत में जारी रहेगा. असली आजादी की जंग जारी रहेगी.''