Australia Beach Murder Case: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की क्वींसलैंड पुलिस (Queensland Police) ने चार साल पहले हत्या के आरोप में भारतीय चिकित्सा सहायक (नर्स) को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की है. क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक, चार साल पहले 2018 में एक समुद्र तट पर एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप एक भारतीय चिकित्सक सहायक पर लगा था. पकड़ने जाने के डर से आरोपी भारत (India) भाग आया. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अब एक मिलियन डॉलर के भारी भरकम इनाम की घोषणा की है. 

ऑस्ट्रेलिया की 7न्यूज डॉट कॉम ने गुरुवार (3 नवंबर) को बताया कि 24 साल की टोया कॉर्डिंगली (Toya Cordingly) केयर्न्स से 40 किमी उत्तर में वांगेटी बीच पर अपने कुत्ते को टहला रही थी, जब अक्टूबर 2018 में उसकी हत्या कर दी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि इनिसफेल में एक नर्स के रूप में काम करने वाला 38 वर्षीय राजविंदर सिंह (Rajwinder Singh) इस मामले में प्रमुख संदिग्ध है. वह कॉर्डिंगली की हत्या के दो दिन बाद देश छोड़कर वहां से भाग आया और अपनी नौकरी, पत्नी और तीन बच्चों को ऑस्ट्रेलिया में छोड़ गया.

अब तक के सबसे बड़े इनाम की घोषणा

क्वींसलैंड पुलिस ने उस पर अब 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के इनाम की घोषणा की है. यह क्वींसलैंड पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी पेशकश है. एजेंसी की अधिकारी सोनिया स्मिथ ने कहा कि सिंह की चल रही खोज में जनता से जानकारी के लिए यह अनोखा इनाम है. ऑस्ट्रेलिया के 7न्यूज डॉट कॉम ने उनके हवाले से कहा कि वह जानते हैं कि सिंह टोया की हत्या के अगले दिन 22 अक्टूबर को केर्न्स से चले गए और फिर 23 तारीख को सिडनी से भारत के लिए उड़ान भरी. उनके भारत आगमन की पुष्टि हो गई है.

जांच केंद्र किया स्थापित

उन्होंने कहा, "हमने आज पुष्टि की है कि सिंह का अंतिम ज्ञात स्थान भारत था." 7न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, केयर्न्स में एक जांच केंद्र भी स्थापित किया गया है और राज्य भर के पुलिस अधिकारियों को वहां भेजा गया है जो हिंदी और पंजाबी दोनों बोल सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये अधिकारी भारत में किसी से भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जो व्हाट्सएप के जरिए सिंह के ठिकाने को जान सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के पुलिस मंत्री मार्क रयान ने गुरुवार (3 नवंबर) को संवाददाताओं से कहा कि हम जानते हैं कि लोग इस व्यक्ति को जानते हैं, वे जानते हैं कि यह व्यक्ति कहां है और हम उन लोगों से सही काम करने के लिए कह रहे हैं. इस व्यक्ति पर एक बहुत ही जघन्य अपराध का आरोप है. एक ऐसा अपराध जिसने एक परिवार को तोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस हार नहीं मानेगी. हम टोया के परिवार को इंसाफ दिलाकर रहेंगे. 

इसे भी पढ़ेंः- केरल के राज्यपाल ने सीएम पिनाराई विजयन को दी खुली चुनौती, बोले- ... अगर ऐसा हुआ है तो इस्तीफा देने को तैयार