नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बाद अब उनके भाई शहबाज शरीफ की बी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके शहबाज शरीफ और उनके बेटों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हुआ है. विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ और उनके परिवार पर करीब 42 मिलियन डॉलर के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है.


बता दें कि हाल के दिनों में विपक्ष और इमरान सरकार के बीच रिश्ते काफी खराब हो गए हैं. अब पाकिसातान की सरकार का कहना है शहबाज फर्जी उकॉउंट से मनी लॉन्ड्रिंग करते थे.


पाकिस्तानी सरकार की ओर से आरोप लगाया गया है कि PMLN के प्रमुख शहबाज शरीफ, उनके बेटे हमजा और सलमान पर लगाए गए हैं. अब इस मामले की सुनवाई NAB कोर्ट ही करेगी.


आपको बता दें कि पाकिस्तान में पहले ही भ्रष्टाचार के एक मामले में नवाज शरीफ को सजा सुनाई गई है. वो एक साल से लंदन में हैं और फरार घोषित किए जा चुके हैं.