POK Pakistan Soldiers Accident: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के बाग जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से नौ पाकिस्तानी सैनिकों (Pakistan Army) की मौत हो गई, चार अन्य घायल हो गए. बचाव सर्विस ने बताया कि पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर के बाग जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना (Accident) में कम से कम नौ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना जिले के शुजा आबाद इलाके के पास हुई. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया. 


सैन्य अधिकारियों ने कहा कि ट्रक एक सैन्य काफिले का हिस्सा था और पाकिस्तानी कश्मीर के बाग जिले में मांग बजरी की ओर जा रहा था. रविवार तड़के लगभग 4 बजे अपने गंतव्य से लगभग 12 किमी पहले शुजााबाद के पास ये हादसा हुआ. सैन्य अधिकारी ने कहा, "ट्रक में चालक सहित 13 सैनिक थे और उनमें से सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हो गए." उन्होंने कहा कि घायलों को रावलकोट के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनमें से दो ने दम तोड़ दिया. स्थानीय पुलिस ने कहा कि ट्रक करीब 500 फीट (150 मीटर) नीचे गिरा था. 


पाकिस्तान में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं


पाकिस्तान में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. मुख्य रूप से खराब रखरखाव वाले वाहनों, जर्जर सड़कों और सड़क सुरक्षा उपायों की लापरवाही के कारण. हाल के दिनों में उत्तरी पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है. पांच दिन पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) में एक बस और एक तेल टैंकर की आपस में टक्कर हो गई थी. इस सड़क दुर्घटना (Accident) में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पिछले साल नवंबर में भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के एक इलाके में एक बस खाई में गिर गई थी, जिसमें 22 यात्रियों की मौत हो गई थी. 


ये भी पढ़ें- 


CPEC Project: पाकिस्तान की चौपट अर्थव्यवस्था में दम भरने जा रहीं चीनी कंपनियां, सीपीईसी प्रोजेक्ट की 20 परसेंट लागत मिलेगी


Pakistan: जज और पुलिस अधिकारियों को धमकी देने को लेकर इमरान खान के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी