Miss Universe 2024: सऊदी अरब पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए अपने देश से किसी प्रतिभागी को भेज रहा है. इस्लामिक देश होने की वजह से अभी तक सऊदी अरब ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेता था. 27 वर्षीय मॉडल रूमी अलकाहतानी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी, उन्होंने लिखा कि 'अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में वह देश की पहली प्रतिभागी होंगी.'


द खलीज टाइम्स और एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह पहली बार है कि सऊदी अरब मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेगा. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रूमी अलकाहतानी सऊदी अरब की मॉडल के तौर पर जानी जाती हैं. अलकाहतानी सऊदी की राजधानी रियाद की रहने वाली हैं, यह अक्सर सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेती रहती हैं. कुछ हफ्ते पहले मलेशिया में आयोजित मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन में भी अलकाहतानी ने हिस्सा लिया था. 


इन प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं अलकाहतानी
अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार रूमी अलकाहतानी ने कहा, 'मैं विश्व की संस्कृतियों के बारे में जानना चाहती हूं और सऊदी की संस्कृति को दुनिया में पहुंचाना चाहती हूं.' मिस सऊदी अरब का ताज पहनने के अलावा अलकाहतानी के पास मिस मिडिल ईस्ट (सऊदी अरब), मिस अरब वर्ल्ड पीस 2021 और मिस वुमन (सऊदी अरब) का खिताब भी है.


अलकाहतानी के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
रूमी अलकाहतानी के इंस्टाग्राम पर दस लाख और एक्स पर लगभग दो हजार फॉलोअर्स हैं. अलकाहतानी मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में सऊदी अरब की तरफ से भाग लेने के लिए काफी उत्साहित हैं. इसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है. अलकाहतानी ने एक पोस्ट में कहा, 'मलेशिया में आयोजित मिस एशिया इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता में भाग लेने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं.' 


सऊदी में महिलाओं को दी जा रही छूट
दरअसल, सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान देश के ऊपर से इस्लामिक कट्टरवाद के धब्बे को हटाना चाहते हैं. इसको लेकर देश में कई तरह के परिवर्तन नजर आ रहे हैं. मोहम्मद बिन सलमान ने महिलाओं को लेकर हाल के वर्षों कई तरह की छूट दी है. हाल ही में सऊदी में शराब की बिक्री को भी शर्तों के साथ वैध किया गया है. 


यह भी पढ़ेंः UAE में काम करने वाले भारतीयों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या