Malala Yousafzai's Marriage: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई शादी के बंधन में बंध गई हैं. इसकी पुष्टि मलाला यूसुफजई ने की है, उन्होंने जानकारी दी है कि उन्होंने बर्मिंघम स्थित घर में उनकी शादी के मौके पर एक छोटे से समारोह का आयोजन किया गया. 


शादी को लेकर हैं उत्साहित


मलाला यूसुफजई ने अपनी शादी की जानकारी देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज का दिन मेरे जीवन का एक अनमोल दिन है. जीवन भर का साथ निभाने के लिए एसर और मैं शादी के बंधन में बंध गई.'


मलाला ने आगे लिखा कि वह बर्मिंघम में उन्होंने घर पर एक छोटा निकाह समारोह किया, जिसमें दोनों परिवार वाले शामिल हुए. उन्होंने अपने शुभचिंतकों से अपनी शुभकामनाएं देने के लिए कहा है. इसके साथ ही वह अपने नए जीवन के सफर के लिए काफी उत्साहित दिख रही हैं.






मलाला ने इस ट्वीट के साथ शादी की कुछ फोटो भी शेयर की हैं. जिसमें वह सिंपल ज्वैलरी के साथ टी पिंक कलर का आउटफिट पहने दिख रही हैं. उनके पति एसर एक साधारण सूट पहने दिख रहे हैं. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.


मलाला के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई ने भी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए मलाला की शादी की जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा यह शब्दों से परे है. मलाला के ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से रिस्पांस मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक उनके ट्वीट को 70 हजार से ज्यादा लाइक मिले और 6 हजार से ज्यादा रिट्वीट हुए हैं.


2012 में तालिबान में सिर में मारी गोली


बता दें कि मलाला उस वक्त सिर्फ 15 साल की थीं जब तालिबान ने नौ अक्टूबर 2012 को लड़कियों की शिक्षा और शांति के लिए आवाज उठाने के लिए उन्हें गोली मार दी थी. तालिबानी आतंकी उस बस पर सवार हो गए जिसमें मलाला अपने साथियों के साथ स्कूल जा रही थीं. तालिबानी आतंकियों ने बस में पूछा, ‘मलाला कौन है?’ सभी खामोश रहे लेकिन उनकी निगाह मलाला की ओर घूम गईं. आतंकियों ने मलाला पर एक गोली चलाई जो उसके सिर में जा लगी.


नोबेल पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की शख्स


तालिबानी आतंकियों के उन पर किए गए हमले का अंतरराष्ट्रीय स्तर निंदा हुई. इस हमले के विरोध में दुनिया भर के लोगों ने मलाला का साथ दिया. इसके बाद मलाला ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह तालिबानी हमले को मात देकर दुनिया के सामने महिलाओं की आवाज को बुलंद करने वाली महिला बनकर उभरीं. साल 2014 में मलाला को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला. मलाला 17 साल की उम्र में नोबेल पाने वाली सबसे युवा पुरस्‍कार विजेता हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Stock Market Closing: मुनाफावसूली से फिसले सेंसेक्स-निफ्टी, बैंकिंग और मेटल शेयर्स में गिरावट, HDFC Bank टॉप लूजर


Paytm IPO Update: Paytm के IPO को ठंडा रेस्पॉंस, दूसरे दिन तक केवल 48% हुआ है सब्सक्राइब