Lottery Jackpot Winner: अमेरिका (America) के केविन मिलर (Kevin Millar) ने एक ही दुकान से दो लॉटरी (Lottary) टिकट खरीदी और दोनों ही जीत गए. जी हां, यह किस्मत ही होगी कि कोई आदमी एक दुकान से दो टिकट खरीदेगा और दोनों बार उसका किस्मत चमेकगी. ऐसा नहीं है कि उसने एक दिन ही यह टिकट लिए ते बल्कि एक 2016 तो दूसरा 2022 में लिया था. मैसाचुसेट्स के रहने वाले केविन ने साल 2016 में करीब 8 करोड़ जीते थे और 2022 में 19 लाख जीते.
फरवरी 2022 में मिलर ने मल्टी-स्टेट लकी फॉर लाइफ गेम में पहले पांच नंबरों को चुना. उन्होंने जो पांच नंबर चुने थे वो फरवरी 18 को निकली लॉटरी से मैच हो गए. इसका इनाम लाइफटाइम के लिए 19 लाख रुपये ($25,000) था लेकिन मिलर ने 20 जुलाई को बोस्टन के राज्य लॉटरी हेडकार्वटर में पैसे का दावा किया. उन्होंने अपने एक साल के $25,000( 19 लाख) के बजाए को $360,000 मीलियन डॉलर की बजाए एक बार में लेने के लिए चुना,
यह पहली बार नहीं है कि अमेरिका के किसी आदमी की किस्मत चमकी हो. मैरीलैंड के एक व्यक्ति ने अपने बच्चे की गलती से लॉटरी में करोड़ों रुपये जीत गया था. उसने बताया कि वो अपने बेटे की जैकेट को ड्राईक्लीन कराने के लिए गया था और उसने इस दौरान एक लॉटरी का टिकट खरीद लिया. इस टिकट पर उसे एक मिलियन डॉलर जीतने का मौका मिला. भारतीय करेंसी में ये तकरीबन 7.5 करोड़ रुपये होते हैं.
यह भी पढ़ें-
Lottery News: 30 साल तक लगातार एक ही नंबर पर आजमाई किस्मत, फिर लगी 39 लाख रुपये की लॉटरी