Ken Tanaka: जापानी महिला केन तनाका दुनिया की उम्रदराज शख्सियत हैं, उन्होंने दुनिया की सबसे लंबी जीवित महिला का गिनीज विश्व रिकॉर्ड का खिताब जीता है. उन्होंने 2 जनवरी को अपना 119वां जन्मदिन मनाया. रिपोर्ट के अनुसार, वे अब फुकुओका प्रान्त के फुकुओका शहर में एक नसिर्ंग होम में रहती हैं. उनके परिवार ने कहा कि उन्हें अगले साल अपना 120वां जन्मदिन मनाने की उम्मीद है.


केन तनाका ने कहा कि उनकी लंबी उम्र का राज है अच्छा खाना और पढ़ाई करना. वे कार्बोनेटेड पेय पीना और चॉकलेट खाना पसंद करती हैं. नसिर्ंग होम में वे इशारों में कर्मचारियों के साथ संवाद करती हैं. उन्हें अंकगणित भी पसंद है. 


1903 को हुआ था तनाका का जन्म


तनाका का जन्म 2 जनवरी 1903 को हुआ था. वह अपने माता-पिता की सातवीं संतान हैं. 19 साल की उम्र की इनकी शादी जापान के हिडियो तनाका के साथ हुई थी. उनके 5 बच्चे हैं. तनाका के मुताबिक, उम्र के इस पड़ाव पर मैं भरपूर जीने की कोशिश करती हैं. केन की मोतियोबिंद और कोलोरेक्टल कैंसर के कारण सर्जरी भी हुई है. कैंसर होने के बाद भी मौत को मात देने वाली केन को बोर्ड गेम ऑथेलो इतना पसंद है कि वह अब इसकी एक्सपर्ट बन गई हैं. बमुश्किल ही परिवार का कोई सदस्य इन्हें हरा पाता है.


ये भी पढ़ें:


Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के केस, साढ़े सात महीने बाद आए इतने ज्यादा मामले, एक की मौत


Covid 19 Restrictions: पश्चिम बंगाल में कड़े प्रतिबंध लागू, स्कूल-कॉलेज से लेकर पार्लर-जिम तक सब बंद, लोकल ट्रेन को लेकर हुआ ये फैसला