Bomb Blast in Karachi: कराची के खरादर इलाके (Kharadar area) में न्यू मेमन मस्जिद के पास सोमवार की शाम को एक विस्फोट हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं. जियो न्यूज के मुताबिक यह धमाका खरदार इलाके में भीड़भाड़ वाले बोल्टन मार्केट के पास हुआ. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और इस विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जांच के अनुसार बताया जा रहा है कि विस्फोट का निशाना पुलिस की गाड़ी थी.


वहीं डॉन न्यूज टीवी पर दिखाए गए फुटेज के अनुसार इस धमाके में मोटरसाइकिल, एक रिक्शा और एक पुलिस मोबाइल को नुकसान पहुंचा है. फुटेज में लोगों को आग बुझाने की कोशिश करते हुए भी दिखाया गया है. वहीं फिलहाल धमाके में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना भयंकर था की इसकी आवाज दूर-दराज के इलाकों में सुनी जा सकती थी. 


बता दें कि एक हफ्ते के अंदर कराची में यह दूसरा धमाका हुआ है. दरअसल पाकिस्तान के कराची में 13 मई की देर रात एक बम धमाके ने इलाके में दहशत मच दी थी. कहा जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज काफी दूर तक लोगों ने सुनी और आसपास खड़ी गाड़िया पूरी तरफ तबाह हो गई. ये धमाका कराची के सदर इलाके में हुआ था. वहीं इस विस्फोट के वक्त भी बाजार में खासी हलचल थी.


बम में 2 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था 


शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस बम धमाके में करीब 2 किलो विस्फोटक और करीब आधा किलो बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल किया गया था. यह धमाका एक टाइमर से किया गया. वहीं इसकी जिम्मेदारी सिंध और बलूचिस्तान के अलगाववादी गुटों ने ली है. कराची की पुलिस इसे आतंकी हमला बता रही है.


ये भी पढ़ें:


Congress Chintan Shivir: कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद बड़े सुधारों का ऐलान, राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग - 10 बड़ी बातें


Ghazipur News: मुख्तार अंसारी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, भाई की हत्या के मामले में कांग्रेस नेता अजय राय ने दी गवाही