Elon Musk Twitter Deal: स्पेस एक्स (SpaceX) और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) बीते काफी लंबे समय से ट्विटर (Twitter) को खरीदने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिलहाल अब उन्होंने ट्विटर के साथ हो रही अपनी 44 बिलियन डॉलर डील को तोड़ने का फैसला कर लिया है. ऐसे में अब यह मामला अदालत में पहुंच गया है. जहां एलन मस्क को किसी प्रकार की कोई राहत मिलते नहीं दिख रही है.


दरअसल मंगलवार 19 जुलाई के दिन डेलावेयर जज ने एलन मस्क को झटका देते हुए ट्विटर और मस्क के बीच विवाद के मामले की सुनवाई अक्टूबर से शुरू करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि कोर्ट में एलन मस्क की ओर से मामले में फरवरी तक का समय मांगा गया था, वहीं अदालत ने मस्क की मांग को ठुकराते हुए ट्विटर की मांग पर विचार करते हुए मामले का ट्रायल अक्टूबर से शुरू किए जाने की बात कही है.



डेलावेयर में कोर्ट ऑफ चांसरी के चांसलर कैथलीन मैककॉर्मिक ने कहा कि ट्रायल में देरी करने से ट्विटर को नुकसान बताया है. ट्रायल के लिए मस्क की ओर से फरवरी महीने में दो सप्ताह के ट्रायल की मांग रखी गई थी, वहीं ट्विटर ने सितंबर के अंत में चार दिवसीय ट्रायल की मांग की थी. फिलहाल कोर्ट ने अक्टूबर में ट्रायल पर मुहर लगाते हुए इसे पांच दिनों का निर्धारित किया है.


बता दें कि 44 बिलियन डॉलर के साथ एलन मस्क ने (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) को खरीदने का ऐलान किया था. जिसके बाद ट्विटर के शेयर में भारी उछाल देखा गया था. वहीं बीते दिनों जब एलन मस्क ने ट्विटर डील को रद्द किए जाने की घोषणा की थी, तो ऐसे में ट्विटर के शेयरों में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.


इसे भी पढ़ेंः
Sanjay Pandey Arrested: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ED ने किया गिरफ्तार


US Stock Market Today: अमेरिकी शेयर बाजार से मिल रहे अच्छे संकेत, बुधवार को तेजी के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार