जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई जा रही है. इसके बाद जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी है. भूंकप जापानी समय के मुताबिक 5 अक्टूबर की सुबह 11 बजे आया. 


मौसम एजेंसी ने जापान के इजू आइलैंड पर 1 मीटर ऊंचाई तक समुद्री लहरें उठने की भविष्यवाणी की है जबकि पूर्व में चिबा प्रीफेक्चर से लेकर पश्चिम में कागोशिमा प्रीफेक्चर तक फैले क्षेत्र में 0.2 मीटर तक की लहरें पहुंचने का अनुमान है. एहतियात के तौर पर तटीय इलाकों के लोगों को ऊंचे स्थानों पर चले जाने की सलाह दी गई है. 


ये भी पढ़ें:


पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- वह बुद्धिमान व्यक्ति, हमारे अच्छे हैं संबंध