Earthquake in Japan: भूकंप के जोरदार झटके से एक बार फिर जापान हिल गया है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.00 मापी गई है. बताया जा रहा है कि यह प्राकृतिक आपदा भारतीय समयानुसार शाम 8 बजकर 44 मिनट पर आया. इसका केंद्र जापान की राजधानी टोक्यो से करीब 208 किमी दूर उत्तर पूर्व का क्षेत्र रहा. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक इसके झटके करीब 68 किमी तक की गहराई तक मापी गई है. 


जान-माल की नहीं हुई है क्षति


फिलहाल इस प्राकृतिक आपदा में किसी प्रकार के जान-माल की क्षति की जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले साल की शुरुआत में ही 15 जनवरी को 7.5 तीव्रता के भूकंप से पूरा जापान दहल उठा था. हाल यह रहा कि इस प्राकृतिक आपदा में कई स्थानों पर जमीन अपनी जगह से कई फीट ऊपर उठ गई थी. 






इस प्राकृतिक घटना का कुछ वीडियो सामने आया था. इसमें भारी तबाही के बीच उठी हुई जगहों को दिखाया गया था. इस घटना से पहले 1 जनवरी 2024 को भूकंप में उनके कुछ तटीय क्षेत्र 800 फीट से ज्यादा खिसक गए थे. 


सेटलाइट तस्वीरों में दिखाया गया था कि भूकंप आने के बाद समुद्र के किनारे का हिस्सा थोड़ा ऊपर उठ गया था. वहीं समुद्र का पानी इस घटना के बाद पीछे की तरफ चला गया था.


जापान में क्यों आते हैं भूकंप?


बता दें जापान में पेसिफिक प्लेट, फिलिपींस और अमरीकी प्लेट दिन-प्रतिदिन निचे खिंसक रहे हैं. यही वजह है कि यहां हर साल छोटे, मध्यम या बड़े प्रकार के भूकंप आते रहते हैं. कभी-कभी तो इनकी प्रचंडता बहुत ज्यादा होती है. जिससे जन धन की अपार क्षति होती है.


जापान में भूकंप से बचने के उपाय


जापान के लोग भी इस प्राकृतिक आपदा के धीरे-धीरे आदी हो गए हैं. यही वजह है कि वहां के लोग पक्के मकानों के बजाय कच्चे मकानों या लकड़ी के घरों को वरीयता देते हैं. जिससे अगर वह भूकंप की चपेट में आते हैं तो उन्हें ज्यादा नुकसान उठाना न पड़े.


यह भी पढ़ें- हमले की सोचने से पहले ही भारत की प्रचंड AGNI में जलकर राख हो जाएगा पाकिस्तान, अमेरिकी साइंटिस्ट को सता रहा डर