Boeing Plane Incidence: जापान में 122 यात्रियों को ले जा रहे एक बोइंग प्लेन के इंजन में अचानक से आग गई, जिसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ये विमान दक्षिण कोरिया के इंचियोन हवाई अड्डे पर उतरने वाला था. विमान के स्टारबोर्ड इंजन में उस समय आग लगी जब एक पक्षी इससे टकरा गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.


स्थानीय मीडिया आउटलेट टीबीएस न्यूज डिग के मुताबिक, एयरलाइन टी’वे एयर का बोइंग 737-800 प्लेन ने जापान की राजधानी टोक्यो के नरिता इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. ये विमान स्थानीय समय के अनुसार 9 बजकर 30 मिनट पर दक्षिण कोरिया के इंचियोन हवाई अड्डे पर उतरने वाला था. इससे पहले ही विमान से पक्षी टकरा गया और इंजन में आग लग गई.


इंजन से निकलने लगीं आग की लपटें


हालात तब गंभीर बन गए जब इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं और ये धीरे-धीरे विमान के पिछले हिस्से में पहुंचने लगीं. इसके बाद पायलट ने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन लैंडिंग कराई.


घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें उड़ते विमान में आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं. स्थानीय जापानी मीडिया चैनल्स में दिखाए गए वीडियो में विमान को उतारने का प्रयास करते हुए दिखाया जा रहा है और उससे आग की लपटें निकल रही हैं. दावा किया जा रहा है कि विमान में सवार एक यात्री ने इस वीडियो को बनाया.


यात्री ने बताई आपबीती


एक यात्री ने टीबीएस न्यूज डिग से बात करते हुए घटना की गंभीरता को बताते हुए कहा, “मेरे हाथ कांप रहे थे और मेरा परिवार एक शब्द भी नहीं बोल पा रहा था, इसलिए मैं सचमुच डरा हुआ था. मुझे नहीं लगता कि मैं फिर कभी फ्लाइट में सफर कर पाऊंगा.”


ये भी पढ़ें: Air Canada Flight: केबिन का दरवाजा खोला और फिर फ्लाइट से लगा दी छलांग, दिल दहलाने वाली घटना पढ़िए