Israel Hezbollah War: हमास के साथ जारी जंग के बीच लेबनान-इजरायल बॉर्डर पर ईरान समर्थित ग्रुप हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है. इसी बीच हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह ने अपने ताजा बयान में कहा कि समूह इजराइल के खिलाफ हमलों में नए हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है.


हसन नसरल्लाह ने हमास-इजरायल युद्ध के बाद से अपने दूसरे टेलीविज़न संबोधन में कहा कि पिछले सप्ताह में, ईरान समर्थित समूह ने लेबनानी मोर्चे पर अपनी कार्रवाई को "तेज़" किया है. उन्होंने कहा पहली बार हिजबुल्लाह ने 'बुर्कन मिसाइलों' का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि समूह लेबनान में पहली बार" हमलावर ड्रोन का उपयोग कर रहा है, और प्रतिदिन इज़राइल में "टोही ड्रोन" उड़ा रहा है.


इजरायल और हिजबुल्लाह में संघर्ष हुआ तेज 


गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल पर हमास के हमले के बाद से, लेबनान की दक्षिणी सीमा पर मुख्य रूप से इजरायल और फिलिस्तीनी समूह के सहयोगी हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष तेज हो गया है, जिससे व्यापक संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने से इजरायली गोलीबारी में कम से कम 68 हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए हैं. साथ ही लेबनान में कम से कम 11 नागरिक और 12 अन्य लड़ाके मारे गए हैं.


सैनिकों के मारे जाने से भड़का है इजरायल 


उधर, लेबनान के हिजबुल्ला ग्रुप के हमलों में रविवार को 7 इजरायली सैनिक और 10 अन्य लोग घायल हो गए. नसरल्ला ने कहा कि हिजबुल्लाह लड़ाके इजरायली ठिकानों पर रॉकेट लॉन्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इजरायली ड्रोन लगातार दक्षिणी लेबनान के ऊपर उड़ान भर रहे थे. इराक और यमन सहित अन्य ईरान समर्थित समूहों द्वारा इज़राइल और मध्य पूर्व में अमेरिकी सैनिकों पर हमलों का उल्लेख करते हुए, नसरल्लाह ने वाशिंगटन से कहा कि यदि आप  इन अभियानों को रोकना चाहते हैं.. तो आपको गाजा पर युद्ध रोकना होगा.


हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों को निशाना बना रही इजरायली सेना 


हिज़्बुल्लाह ने शुक्रवार को कहा कि इज़रायली गोलीबारी में उसके सात लड़ाके मारे गए, बिना यह बताए कि वे कहाँ और कब मरे. वहीं, इजरायल की सेना ने कहा कि उसने सीरिया में एक संगठन पर हमला किया जो एक दिन पहले दक्षिणी इजरायल के एक स्कूल में ड्रोन हमले के पीछे था.  इसके साथ ही इजरायली अधिकारियों का कहना है कि हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर के हमलों में लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी और लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया, जिससे युद्ध शुरू हो गया.


ये भी पढ़ें: US Army Helicopter: अभ्यास के दौरान अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 5 अमेरिकी सैनिकों की मौत