Israel Hamas War: इजरायल पर हमलों के लिए ज़िम्मेदार हमास समूह ने सभी बंधकों को एक शर्त पर रिहा करने की पेशकश की है. NBC की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि अगर इजरायल गाजा पर बमबारी बंद कर दे तो सशस्त्र समूह सभी नागरिक बंधकों को तुरंत रिहा करने को तैयार है.


NBC ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि अगर इजरायली सेना गाजा पट्टी में अपने सैन्य हमलों को रद्द कर देती है तो हमास अधिकारी एक घंटे के भीतर सभी बंधकों को मुक्त करने के लिए तैयार है. हमास की तरफ से बंधकों को रिहा करने की शर्त मंगलवार को संचालित क्षेत्र में गाजा सिटी के अल-अहली अरब अस्पताल पर हुए हवाई हमले में सैकड़ों लोगों की मौत के तुरंत बाद आई. 


इजरायल सेना का हमले से इनकार
इजरायल की सेना ने मंगलवार (17 अक्टूबर) को गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल पर हमले की जिम्मेदारी से इनकार करते हुए कहा कि सैन्य खुफिया जानकारी से पता चलता है कि अस्पताल एन्क्लेव के फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद सैन्य समूह के असफल रॉकेट लॉन्च की वजह से हुआ था. इजरायल सुरक्षा बलों ने एक्स पर हमले से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि IDF ने सिस्टम के विश्लेषण करने के बाद पाया कि इजरायल की ओर रॉकेटों लॉन्च किया गया था, जो अस्पताल के आसपास से गुजरा था.


IDF ने कहा कि हमारे पास मौजूद कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी के अनुसार अस्पताल पर हमला करने वाले मिसफायर रॉकेट लॉन्च के लिए इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन जिम्मेदार है. रिपोर्टों के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल पर इजरायली हमले में कम से कम 300 लोग मारे गए, जबकि गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि कम से कम 500 लोग मारे गए और घायल हुए.


200 से 250 लोगों को बंधक बना रखा
एक फलस्तीनी अधिकारी ने अस्पताल पर हुए इस हमले को नरसंहार बताया. अस्पताल पर हुए हमले के बाद फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है. इजरायल के हमले के जवाब में फलस्तीनी मुक्ति संगठन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जो हो रहा है वह नरसंहार है. हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस नरसंहार को रोकने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने का आह्वान करते हैं.


आपको बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल के खिलाफ एक आतंकवादी हमला शुरू किया, जिसे समूह ने ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड बैटल कहा. हमास हमले के कुछ घंटों के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू कर दिया. इस दौरान हमास के लड़ाकों ने कथित तौर पर कई इजरायली सैनिकों और नागरिकों को पकड़ लिया है. उन्होंने लगभग 200 से 250 लोगों को बंधक बना रखा है.


हमास के साथ युद्ध की शुरुआत के बाद से इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ बंधकों की रिहाई की मांग की है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन के साथ मुलाकात के बाद हमास लड़ाकों को बंधकों को जल्द से जल्द रिहा करने की बात दोहराई.


ये भी पढ़ें:Israel Hamas War Live Updates: अस्पताल पर एयरस्ट्राइक के हमास के दावे पर नेतन्याहू बोले- हमने नहीं...इस्लामिक जिहाद का रॉकेट हुआ मिसफायर