Chinese Warships In Middle East: इजरायल और हमास की जंग और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने क्षेत्र में एक गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर समेत छह युद्धपोत तैनात किए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इन जंगी जहाजों की मौजूदगी गंभीर स्थिति के दौरान क्षेत्र में चीन के ऑपरेशन का संकेत देती है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, इन यु्द्धपोतों में जिबो, टाइप 052डी गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट जिंगझोउ और इंटीग्रेटेड सप्लाई शिप कियानदाओहू शामिल हैं जोकि पीएलए की 44वीं नेवल एस्कॉर्ट टास्क फोर्स का हिस्सा थे.


मस्कट के तट से अज्ञात मंजिल के लिए रवाना हुए थे चीनी युद्धपोत


रिपोर्ट में चीन के सरकारी मीडिया का जिक्र करते हुए बताया गया है कि चीनी जंगी जहाज 14 अक्टूबर को मस्कट के तट से एक अज्ञात मंजिल के लिए रवाना हुए थे. उधर, अमेरिका ने स्थिति को देखते हुए पश्चिम एशिया क्षेत्र में अपने सबसे उन्नत विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड और एक बैटल ग्रुप को को तैनात किया है.


हमास-इजरायल जंग के चलते 6000 से ज्यादा लोगों की मौत


बता दें कि इजरायल और गाजा पट्टी से चलने वाले चरमपंथी संगठन हमास के बीच युद्ध 17वें दिन जारी है. 7 अक्टूबर को हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था, जिसके जवाब में इजरायली सेना की ओर से शुरू की गई कार्रवाई जंग में बदल गई. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा की थी.


इजरायल दो हफ्ते से ज्यादा समय से गाजा में एयरस्ट्राइक कर रहा है और जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं. इस जंग में अब तक दोनों पक्षों से मिलाकर 6,000 से ज्यादा लोग जानें गंवा चुके हैं. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक गाजा में इजरायली एयरस्ट्राइक के चलते 4,652 फलस्तीनी मारे गए हैं जबकि इजरायल में 1,400 से ज्यादा लोगों ने जानें गंवाई हैं. 


यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायल के टैंक से हो गया 'मिसफायर', मिस्र की सैन्य पोस्ट बन गई निशाना, अब जताया खेद