नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि ईरान ने 25 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. इन मछुआरों को उनके बहरीनी नौकाओं के साथ हिरासत में ले लिया गया था.



स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे तमिलनाडु के 25 भारतीय मछुआरों की रिहाई और उन्हें वापस बहरीन भेजे जाने की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है. इन्हें ईरानी कोस्ट गार्ड ने मार्च 2017 से पांच बहरीनी नौकाओं के साथ हिरासत में रखा हुआ था.’’


स्वराज ने रिहाई को आसान बनाने के लिए कठीन प्रयासों के लिए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास का भी शुक्रिया अदा किया.