यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध लगातार जारी है. ऐसे में फंसे भारतीय छात्र किसी तरह वहां से निकलकर या तो भारत लौट रहे हैं या फिर आसपास के देशों में जा रहे हैं. कुछ छात्र ऐसे भी देखने को मिले जो अपने साथ पालतू जानवरों को भी लेकर निकल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से निकल कर हंगरी पहुंचे ऐसे 11 छात्र हैं जो अपने साथ पालतू कुत्ते और बिल्ली के लेकर निकले हैं. खास बात ये है कि सरकार ने इन्हें इजाजत भी दे दी है.


इंदौर की रहने वाली डॉ. मैत्री अपने साथ पालतू बिल्ली लेकर यूक्रेन के शहर कीव से निकली हैं तो वहीं, तीन अन्य छात्र शिवानी, आशिता और दिप्ती भी अपने पालतू जानवर को लेकर यूक्रेन से निकले हैं. शिवानी और आशिता का कहना है कि अगर इनके पालतू जानवरों को ले जाने की अनुमति नहीं मिलती तो वो खुद भी यूक्रेन से नहीं निकलते. इसी तरह दीप्ति जो की करनाल की रहने वाली हैं वो भी अपने पालतू कुत्ते 'चक' को भारत ले जा रही हैं.


ढाई साल की बिल्ली को साथ पार किया यूक्रेन बॉर्डर


बिहार की रहने वाली पल्लवी जो यूक्रेन के खारकीव में पढ़ रही थी वो बड़ी मुश्किलों का सामना कर यूक्रेन से सटे हंगरी पहुंची है. पल्लवी ने बताया कि उन्होंने ढाई साल की बिल्ली को साथ लेकर यूक्रेन का बॉर्डर पार किया है. पल्लवी का कहना है कि अगर बिल्ली को भारत ले जाने की इजाजत नहीं मिलती तो वो भी वापस नहीं जाती. पल्लवी बिल्ली को खारकीव से लेकर भारत लौटी हैं.


यह भी पढ़ें.


Ukraine Russia War: व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति बोले- 'यूक्रेन में सबसे बुरा होना बाकी है'


Ukraine Russia War: बम धमाकों से लेकर शांति के लिए बातचीत की टेबल तक, जानिए यूक्रेन और रूस की जंग से जुड़े 10 बड़े अपडेट