FIFA WC 2022: फुटबॉल के सबसे बड़े महासंग्राम फीफा वर्ल्ड कप 2022 का इस बार कतर में आयोजन हो रहा है. पहली बार किसी मुस्लिम देश को फीफा विश्वकप के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है. रविवार को टूर्मामेंट का रंगारंग आगाज हो चुका है. हालांकि कतर की मेजबानी को लेकर विवादों का सिलसिला अभी तक जारी है. पहले स्टेडियम में शराब पीने और समलैंगिग लोगों के प्रवेश पर बैन को लेकर बवाल हुआ, अब मैच के दौरान इस्लाम का प्रचार करने को लेकर विवाद हो रहा है. 


कतर इतने बड़े आयोजन का इस्तेमाल मुस्लिम धर्म के प्रचार और प्रसार के लिए भी करना चाहता है. कतर ने इस काम के लिए कट्टरपंथी मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक को चुना है. कतर के निमंत्रण पर जाकिर नाइक भी खाड़ी देश पहुंच चुका है. बता दें कि जाकिर नाइक वही शख्स है जिसे भारत भगोड़ा घोषिक कर चुका है. 
 
कतर पहुंच गया है जाकिर नाइक


कतर के सरकारी स्पोर्ट्स चैनल के पत्रकार ने जाकिर नाइक के कतर पहुंचने की पुष्टि की है. उसने एक ट्वीट करके जाकिर नाइक के पहुंचने की जानकारी. उसके मुताबिक जाकिर नाइक फुटबॉल फैन्स को इस्लाम से जुड़े उपदेश देगा. जाकिर नाइक को निमंत्रण देने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. लोगों ने कतर पर फीफा विश्वकप का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.


भारत में कट्टरता बढ़ाने का आरोप


बता दें कि भारत में जाकिर नाइक पर कट्टरता फैलाने का आरोप है. उस पर आरोप है कि वो विदेशी फंडिंग के सहारे में भारत के युवा मुसलमानों को भड़काकर आतंकवाद की ओर मोड रहा था. धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने के चलते उसके टीवी चैनल को भी बैन कर दिया गया है. भारत में गिरफ्तारी के डर से वो मलेशिया भाग गया था. सरकार ने 2020 में जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था.


ये भी पढ़ें-FIFA WC 2022: फैंस के सिर चढ़कर बोली फीफा की दीवानगी, 17 लोगों ने मिलकर खरीद लिया 23 लाख रुपये का घर