India Latest News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (08 मार्च 2024) को राजधानी दिल्ली में भारत मंडपम में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार दिया. क्रिएटर अवॉर्ड पाने वालों में फेमस ट्रेवल एंड फूड ब्लॉगर कामिया जानी का भी नाम शामिल रहा. उन्हें पीएम मोदी के हाथों से सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल क्रिएटर का पुरस्कार प्राप्त हुआ. खास पुरस्कार पाने के बाद वह काफी खुश नजर आईं. इस दौरान उन्होंने मंच से अपना अनुभव साझा किया और भविष्य में किन जगहों पर जाना चाहेंगी उसका भी जिक्र किया. 


कामिया जानी ने पीएम मोदी के समक्ष बात करते हुए कहा, ''मुझे घूमने का बहुत शौक है. मुझे लगता है जब हम ऑफिस से थके हारे आते हैं या पूरे सप्ताह काम करने के बाद हमें वीकेंड में एन्जॉय करना चाहिए. भारत में इतनी नेचुरल ब्यूटी है. हमें उसे एन्जॉय करना चाहिए. मुझे लगता है भारत सबसे सुंदर देश है. मेरा यही ऑब्जेक्टिव है कि ग्लोबल मैप पर भारत नंबर-1 बने. फिलहाल कन्फ्यूज्ड हूं. लक्षद्वीप जाऊं या द्वारिका.''






कामिया जानी के इस बयान से वहां उपस्थित हर कोई गदगद नजर आया. पीएम मोदी भी उनके बयान से काफी प्रभावित नजर आए. उन्होंने कहा, ''द्वारिका जाने के लिए आपको काफी निचे जाना पड़ेगा. लेकिन मेरा वह अनुभव बहुत अद्भुत था. खैर उसकी बात फिर कभी करूंगा. मैं नहीं जानता वह सब टूरस्टो के लिए कितना सुविधाजनक होगा.''


कौन हैं कामिया जानी? 


कामिया जानी को पीएम मोदी के हाथों से सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल क्रिएटर का अवॉर्ड मिला है. उन्हें घूमने फिरने का काफी शौक है. कामिया ने अपनी इंस्टाग्राम बायो में बताया है कि वह अबतक करीब 172 देशों में घूम चुकी हैं. कामिया ने अपने करियर का आगाज बतौर टीवी एंकर किया था, लेकिन बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और ट्रैवल ब्लॉगर बन गईं. कामिया की शादी हो चुकी है. उनकी एक बेटी भी है. कई बार ब्लॉग में उन्हें अपने परिवार के साथ भी यात्रा करते हुए देखा जाता है.


यह भी पढ़ें- कौन हैं एलेना झुकोवा जिनसे 5वीं बार शादी करने वाले हैं रूपर्ट मर्डोक