Andaman and Nicobar Islands: अंडमान-निकोबार कमान और नौसेना के जहाजों की गतिविधियों से जुड़ी एक संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी महिला के साथ साझा करने के आरोप में एक 'जेटी' कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. इस खबर की पुष्टि गुरुवार को दूसरे अधिकारी ने की. अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के बाद आरोपी पी वसीम उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा अधिकारियों ने मोनू को बीते बुधवार (06 मार्च 2024) को दक्षिण अंडमान जिले के बम्बूफ्लैट स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है. 


गिरफ्तार शख्स के ऊपर सरकारी गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीआई अध्यक्ष रंजन ने पीटीआई के साथ हुई खास बातचीत के दौरान बताया कि, ''जांच के दौरान पता चला है कि वसीम ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कुछ संवेदनशील जानकारी एक महिला के साथ साझा की थी. यह महिला पड़ोसी देश पाकिस्तान की है. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर हुई बातचीत के दौरान पता चला है कि शख्स ने नौसेना के जहाज से संबंधित गतिविधियों का विवरण महिला से साझा किया है.''


सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की मुलाकात


अधिकारी के मुताबिक जांच प्रक्रिया के दौरान यह बात भी सामने आई है कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. बातचीत करते-करते दोनों एक दूसरे के नजदीक आए और घनिष्ठ दोस्त बन गए. जिसके बाद पाकिस्तानी महिला ने भारतीय शख्स को अंडमान-निकोबार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए राजी किया.


सीआई अध्यक्ष रंजन के मुताबिक मौजूदा समय में आरोपी शख्स पुलिस हिरासत में है और इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का पता लगाने के लिए उसके संपर्कों की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- S Jaishankar Japan: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की पत्नी से मिले एस जयशंकर, दिया पीएम मोदी का पर्सनल लेटर