‘भारत, नेपाल ने कुछ द्विपक्षीय समझौतों पर बातचीत के लिए सहमति जताई’
एबीपी न्यूज़/एजेंसी | 07 Apr 2017 08:14 AM (IST)
काठमांडो: भारत और नेपाल ने 1950 में साइन की गई शांति और मित्रता संधि सहित कुछ द्विपक्षीय संबंधों को अपडेट करने और समीक्षा के लिए बातचीत की सहमति जताई है. ‘इंडिया-नेपाल एमिनेंट पर्सन्स ग्रुप’ (ईपीजी) की तीसरी बैठक में यह फैसला किया गया. भारत में नेपाल के राजदूत और बैठक में शामिल नेपाली टीम के नेता भेष बहादुर थापा ने कहा कि दो दिनों की बैठक के दौरान नेपाली और भारतीय पक्षों ने संधि और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन बातचीत की है. थापा ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान नेपाल-भारत संबंधों के संपूर्ण पहलूओं पर चर्चा की गई.’’ इस बैठक में नेपाल की ओर से भेश बहादुर थापा, नीलाम्बर आचार्य, राजन भट्टाराई और सूर्य नाथ उपाध्याय और भारतीय पक्ष की ओर से भगत सिंह कोश्यारी, जयंत प्रसाद, बीसी उपरेती और महेंद्र पी लाम्बा शामिल हुए. दोनों देशों के संबंधों को लेकर बना ईपीजी एक साझा व्यवस्था है जिसमें नेपाल और भारत के विशेषज्ञ एवं बुद्धिजीवी शामिल हैं.