नई दिल्लीः लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया के मोकोआ इलाके में भीषण भूस्खलन की वजह से 92 बच्चों सहित 301 लोगों की मौत हो गई है. कोलंबियाई सरकार ने आज यह जानकारी दी है. मूसलाधार बारिश के बाद बीते शुक्रवार को भूस्खलन की घटना हुई. शहर में 3 नदियों में बाढ़ आ गई जिसके बाद ये त्रासदी हुई.
देश के आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि 301 लोग मारे गए हैं. कार्यालय ने कहा कि अधिकारियों ने 218 से अधिक शव शोकाकुल रिश्तेदारों को सौंप दिए हैं. भूस्खलन की वजह से कम से कम 3240 लोग बेघर हो गए हैं और उनको मानवीय सहायता की जरूरत है.
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैन्युएल सांतोस ने कहा था कि 314 लोग लापता हैं पर मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 301 हो गया है. “ताजा आंकड़ों के अनुसार, 273 लोगों की मौत हुई है, जबकि 262 लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 193 शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है और 100 शवों को उनके संबंधियों को सौंपा जा चुका है. सांतोस ने उनकी सरकार द्वारा मोकोआ के लोगों की सहायता के लिए उठाए गए सभी कदमों की जांच की है. मोकोआ में 45,000 से अधिक लोग रहते हैं.