Drone Attack: रूस यूक्रेन में जारी जंग के बीच क्रीमिया के तेल भंडार पर ड्रोन टकराने से भीषण आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन ने क्रीमिया के तेल भंडार पर बड़ा ड्रोन अटैक किया है, इस वजह से यह घटना हुई है. आग क्रीमिया में मुख्य बंदरगाह सेवस्तोपोल पर लगी है.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को क्रीमिया के एक ईंधन डिपो में आग लग गई. आग 11 हजार वर्गफीट के दायरे में फैल गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वजह से क्रीमिया में दहशत का माहौल बन गया. आग लगने की वजह ड्रोन हमलों को बताया गया है. भीषण आगजनी को देखते हुए शहर के गवर्नर को जनता से अपील करनी पड़ी. 


गवर्नर ने बताया ड्रोन अटैक 


मॉस्को में सेवस्तोपोल के गवर्नर मिखाइल रज़वोज़ायेव ने शनिवार को घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि शहर के कज़च्या खाड़ी जिले में एक ईंधन भंडार में आग लगी है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग ड्रोन हमलों के कारण लगी है. उन्होंने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण किया था. इसकी लपटें करीब 11,000 वर्ग मीटर तक फ़ैल रहीं थी. आग की खबर के बाद गवर्नर ने क्रीमियावासियों से शांत रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हालात को बहुत हद तक काबू कर लिया गया है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. 






गवर्नर ने बताया कि बिल्डिंग को कोई खतरा नहीं हुआ है. अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में रूस ने बंदरगाह पर ड्रोन हमले को नकारा था. बताते चलें कि रूस ने 2014 में क्रीमिया को यूक्रेन से हड़प लिया था. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग को एक साल से भी अधिक समय हो गया है. 


ये भी पढ़ें: China Covid Case: चीन में दिसंबर से फरवरी के बीच 114 करोड़ लोग हुए कोरोना संक्रमित, CDC की रिपोर्ट में खुलासा