Gunmen Storm TV Channel In Ecuador: इक्वाडोर से दिल दहला देने वाला सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जहां कुछ बंदूकधारी एक टीवी स्टूडियो में घुस गए और वहां मौजूद लोगों को डराया-धमकाया. सोशल मीडिया पर वीडियो देखा जा रहा है. वीडियो में कुछ नकाबपोश बंदूकधारी साफ नजर आ रहे हैं. एक शख्स हाथ जोड़े उनसे कुछ कहता दिखाई दे रहा है.


न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, घटना मंगलवार (9 जनवरी) की है. यह स्टूडियो इक्वाडोर के ड्रग हिंसाग्रस्त बंदरगाह शहर गुआयाकिल में है, जहां कई पत्रकारों और कर्मचारियों को बंधक बनाया गया. सारी घटना लाइव फुटेज में देखी गई है.


आपातकाल लागू होने के बाद हमलों की सीरीज से जूझ रहा इक्वाडोर


न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, एक ताकतवर गैंग लीडर के जेल से स्पष्ट रूप से भाग जाने के बाद सरकार ने देश में आपातकाल लगाया हुआ है. सरकार की ओर से आपातकाल लागू किए जाने के बाद देश हमलों की एक श्रृंखला से जूझ रहा है. अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक बेहद खतरनाक ड्रग माफिया जोस एडोल्फो मैकियास (जिसे फिटो के नाम से भी जाना जाता है) अत्यधिक सुरक्षा वाली जेल से भागा है.


बंदूकधारियों का वीडियो



एपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चेहरा ढके हुए लोग गुआयाकिल में टीसी टेलीविजन नेटवर्क के सेट में घुस गए और चिल्लाने लगे कि उनके पास बम हैं. बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज जैसी आवाजें सुनी जा सकती थीं.


15 मिनट तक चलता रहा लाइव प्रसारण


सिग्नल कटने से पहले चैनल ने कम से कम 15 मिनट तक लाइव प्रसारण किया. जब प्रसारण चालू था तो उन लोगों को कैमरे पर देखा जा सकता था, जबकि कुछ कर्मचारी फर्श पर लेटे हुए थे और किसी को चिल्लाते हुए सुना गया कि गोली मत मारो!


इससे पहले मंगलवार को नए राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ की ओर से घोषित 60 दिनों के आपातकाल और रात्रिकालीन कर्फ्यू के जवाब में गैंगस्टरों ने पुलिस अधिकारियों का भी अपहरण किया और कई शहरों में विस्फोटक धमाके किए.


36 वर्षीय नोबोआ को इक्वाडोर में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं से संबंधित अपराध और हिंसा से लड़ने की उनकी कसम को देखते हुए अक्टूबर में चुना गया था. एक समय इसे शांति का गढ़ माना जाता था, लेकिन अब यह अमेरिका और यूरोप में होने वाले कोकीन व्यापार पर एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है.


यह भी पढ़ें- जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, गाड़ी लेकर व्हाइट हाउस में घुसा शख्स, जानिए कैसे हैं राष्ट्रपति