Charles Sobhraj News: फ्रेंच सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) नेपाल सेंट्रल जेल से आज शुक्रवार (23 दिसंबर) को रिहा हो गया है. नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (21 दिसंबर) को ही चार्ल्स शोभराज को बढ़ती उम्र और बिगड़ती सेहत की वजह से रिहा करने का आदेश दे दिया गया था. दो अमेरिकी नागरिकों के मर्डर के मामले में शोभराज साल 2003 से ही सजा काट रहा था. 


नेपाल के कोर्ट ने 78 वर्षीय शोभराज को अपने 95 फीसदी सजा काटने के बाद रिहा करने का फैसला लिया. बुधवार को कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा कि जेल के नियम के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति अपनी सजा की 75 फीसदी अवधि पूरी कर लेता हो, 65 साल से ऊपर हो और उसका व्यवहार अच्छा हो तो उसे रिहा कर दिया जाता है. शोभराज के वकील लंबे समय से कोर्ट से ये अपील कर रहे थे कि उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाए. 


15 दिन के अंदर देश पहुंचाने के दिए आदेश
शोभराज के वकील ने सीनियर सिटीजन एक्ट 2063 के अनुसार कोर्ट के सामने रिहा करने की मांग रखी थी. अब जाकर कोर्ट ने ये आदेश भी दिया है कि शोभराज को 15 दिन के अंदर उनके देश पहुंचा दिया जाए. फ्रेंच नागरिक शोभराज को लंबे समय तक सेंट्रल जेल में रखने के बाद 21 दिसंबर को ही सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने के आदेश दे दिए थे. शोभराज के मेडिकल चेकअप के पहले सेंट्रल जेल के अधिकारी ईश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि हमने काठमांडू और भक्तापुर जिला कोर्ट से उनके ऊपर लगे हर केस को हटाने का अनुरोध किया था.


अब हम लोग उन्हें जेल से निकालने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे और शोभराज को इमीग्रेशन वालों को सौंप देंगे. खतरनाक अपराधी शोभराज ने नेपाल ऑथोरिटी से गंगालाल हार्ट हॉस्पिटल में अपनी हार्ट सर्जरी कराने तक होटल में रुकने का अनुरोध किया था, जिसके बारे में अथॉरिटी अभी विचार कर रही है.


लग चुके हैं कई आरोप
चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) को 1975 में नेपाल में दो अमेरिकी सैलानियों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. चार्ल्स शोभराज रूप बदलने में माहिर था. वो पर्यटकों और युवा महिलाओं को निशाना बनाता था. चार्ल्स शोभराज पर भारत, थाईलैंड, नेपाल, तुर्की और ईरान में हत्या के कई आरोप लगे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Charles Sobhraj: जेल से छूटा बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज तो क्या बोलीं उसकी पत्नी, पढ़ें पूरा बयान