Sri Lanka Crisis: श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) को कानूनी वजहों के कारण सिंगापुर छोड़ना पड़ा है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, सिंगापुर के इमिग्रेशन अधिकारियों ने गुरूवार को कहा कि एक निश्चित अवधि समाप्त होने के बाद उन्होंने आज देश छोड़ दिया है. अब गोटाबाया ने थाईलैंड में शरण ली है.


राजपक्षे सिंगापुर से बैंकॉक के लिए एक उड़ान में सवार हुए. थाईलैंड सरकार ने एक दिन पहले पुष्टि की थी कि राजपक्षे के देश की यात्रा करने के लिए श्रीलंका की मौजूदा सरकार से अनुरोध प्राप्त हुआ था. थाइलैंड प्रवास के दौरान राजपक्षे किसी तीसरे देश में अपने लिये शरण मिलने की संभावनाएं तलाशेंगे.






जुलाई में छोड़ा था सिंगापुर
जुलाई में श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच देश छोड़ने के बाद सिंगापुर में रह रहे राजपक्षे थाइलैंड में शरण चाह रहे थे क्योंकि उनका सिंगापुर का वीजा गुरुवार को खत्म हो रहा था. वह 13 जुलाई को मालदीव पहुंचे थे और उसके बाद सिंगापुर गये जहां उन्होंने देश के आर्थिक संकट को लेकर प्रदर्शनों के बीच अपने इस्तीफे की घोषणा की.


मानवीय आधार पर मांगी थी शरण
प्रयुत के हवाले से बैंकॉक पोस्ट (Bangkok Post) अखबार ने लिखा कि यह मानवीयता का मुद्दा है. हमने कहा है कि यह अस्थायी प्रवास है. कोई (राजनीतिक) गतिविधि की अनुमति नहीं है और इससे उन्हें शरण लेने के लिए किसी देश की खोज में मदद मिलेगी. खबर के अनुसार विदेश मंत्री डी प्रमुद्विनाई ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे थाइलैंड (Thailand) में 90 दिन तक रह सकते हैं क्योंकि वह अब भी राजनयिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport) धारक हैं.


Freebies: सीएम केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, 'फ्री सुविधा बंद करने की कोशिश हो रही है, क्या सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है?'


 India-China: भारत ने चीन को दिया करारा जवाब, पाकिस्तानी आतंकी पर बैन लगाने में लगाया था अडंगा