FIR On Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) में सेना की साजिश केवल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ((Imran Khan)) को प्रधानमंत्री के पद से हटाने की ही नही थी बल्कि इसके अगले एपिसोड मे इमरान और उनके सहयोगियो को जेल (Jail) भेजने की भी है. पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के निर्देश पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने इमरान और उनके सहयोगियो का काला चिट्ठा तैयार करना शुरू कर दिया है. दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान  पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एबीपी न्यूज ने इस बात की पहले ही आशंका जता दी थी थी कि आने वाले समय में इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है. 


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर पुलिस अधिकारियों और जज को खुलेआम धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. शनिवार को इमरान खान ने इस्लामाबाद के एफ-9 पार्क में अपने सार्वजनिक भाषण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एक महिला न्यायाधीश, राज्य संस्थानों और नौकरशाहों को खुले तौर पर धमकी दी थी. इमरान खान पर आतंकवाद विरोधी अधिनियम (ATA)के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा उनके खिलाफ न्यायिक और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को भी चैलेंज देने का मामला दर्ज किया गया है जो कि आतंकवाद अधिनियम के सेक्टर 7 के अंतर्गत आता है. 


जानिए रैली में क्या बोले थे इमरान खान?
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने शनिवार को इस्लामाबाद के एफ-9 पार्क में पाकिस्तान के पुलिस के आईजी और डीआईजी पुलिस को शाहबाज गिल के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने पर अंजाम की चेतावनी दी थी. इमरान खान ने कहा था उन्होंने कहा कि, "आईजीपी और डीआईजी, हम आपको नहीं बख्शेंगे." इस दौरान इमरान खान ने पीटीआई के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रुख रखने के लिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जेबा चौधरी पर भी निशाना साधा था. आपको बता दें कि जज जेबा चौधरी वही जज हैं, जिन्होंने शाहबाज गिल को दो दिन की रिमांड पर भेजा था और पुलिस अधिकारियों को उन्हें अदियाला जेल रावलपिंडी ले जाने का निर्देश दिया था.


जल्दी ही हो सकती है इमरान खान की गिरफ्तारी
इमरान खान ने महिला जज को गंभीर परिणाम भुगतने की खुली धमकी देते हुए कहा कि, "जेबा तैयार रहें, हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे." इमरान खान के इन बयानों को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत बुक किया. आंतरिक मामलों के मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा, "इमरान खान न्यायपालिका और पुलिस अधिकारियों को धमकी देने के लिए जवाबदेह होंगे. उनसे कानून के अनुसार निपटा जाएगा." सरकार के भीतर के सूत्रों क अनुसार, इमरान खान की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमांडो की संयुक्त टीमों का गठन किया जा रहा है.  


समर्थक कर सकते हैं हंगामा
पीईएमआरए (PEMRA) द्वारा सभी टेलीविजन चैनलों को नोटिस (Notice to TV Channeles) जारी करते हुए कहा गया कि ये देखा गया है कि पीटीआई (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने अपने बयानों में निराधार आरोप लगाकर राज्य संस्थानों को लगातार निशाना बनाया और अधिकारियों के खिलाफ अपने भड़काऊ बयानों के माध्यम से अभद्र भाषा का प्रसार किया. ऐसे बयानों से सार्वजनिक शांति भंग होने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ कार्रवाई करने से देश में राजनीतिक अराजकता पैदा हो सकती है. इमरान खान के समर्थक उनकी गिरफ्तारी (Arrest) को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः


Salman Rushdie Attacked: लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला, कार्यक्रम के दौरान चाकू से गर्दन पर किए वार


Salman Rushdie Biography: कौन हैं सलमान रुश्दी, जिन पर न्यूयॉर्क में चाकू से हुआ हमला