England Man Return Library Book After 58 Year: लाइब्रेरी में इशू कराई गई किताबों को लौटाने में कई लोग देरी कर देते हैं. किताबों का लेट लौटाना कोई नई बात नहीं है. अक्सर किसी मजबूरी में लोग 10-15 दिन या ज्यादा से ज्यादा 1 महीने तक की देरी कर बैठते हैं, लेकिन कोई आपसे ये कहे कि किसी लाइब्रेरी में करीब 58 साल बात कोई किताब लौटाई गई हो तो आप शायद भरोसा न करें और हैरान भी हों, लेकिन यह सच है.


इंग्लैंड में हाल ही में एक व्यक्ति ने एक पुस्तक लौटाई है जो 1964 में इशू हुई रथी. घटना इंग्लैंड की डडली लाइब्रेरी की है. इस लाइब्रेरी के अनुसार पुस्तकालय में काम करने वाला एक कर्मचारी उस समय हैरान रह गया जब व्यक्ति 58 साल बाद एक किताब लौटाने आया. उसे यह किताब 1964 में वापस करनी थी.


76 साल का शख्स पहुंचा किताब लौटाने


ब्रिटेन की मेट्रो न्यूज में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, डेविड हिकमैन, 76 साल की उम्र, 58 सालों बाद बुक वापस करने के लिए आए. लेट पेनल्टी के रूप में उनसे लाइब्रेरी ने करीब 42,340 पाउंड यानी करीब 42.5 लाख रुपये वसूले. हालांकि बाद में ये पेनल्टी लौटा दी गई. डेविड सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हैं फिलहाल उनकी आय का स्रोत पेंशन है.


1964 में हादसे के बाद ली थी यह किताब


रिपोर्ट के मुताबिक, हिकमैन 1964 में जब 17 साल के थे, तब उन्होंने लाइब्रेरी से "द लॉ फॉर मोटरिस्ट्स" किताब ली थी. उस वक्त वह शहर के मेयर काउंसलर डब्ल्यूजीके ग्रिफिथ्स की कार से टकराकर घायल हुए थे. हिकमैन उस हादसे के बारे में कहते हैं, “मैं उस वक्त फोर्ड कार में था, उन दिनों वह काफी पॉपुलर थी. हादसे के बाद मैंने समय बिताने के लिए यह किताब लाइब्रेरी से उधार ली थी. हादसे के बाद कुछ समय मैं कानूनी मामले निपटाने में व्यस्त रहा. इसके बाद दूसरे काम आते गए और मैं लाइब्रेरी की किताब लौटाने के प्लान टालता रहा. इसके बाद मैं इसे एक दराज में रखकर भूल गया. फिर मैं लंदन चला गया, जहां जाकर किताब को पूरी तरह भूल गया."


इस हफ्ते होमटाउन आए तो आया याद


इस हफ्ते जब वह 76 साल की उम्र में अपने होमटाउन वापस आए तो फिर से वह किताब याद आई और उन्होंने इसे लौटाने का फैसला किया. नियमों के अनुसार, हिकमैन पर प्रति दिन 20 पेंस के हिसाब से जुर्माना के रूप में £42,340 का जुर्माना यानी करीब 42.5 लाख रुपये का बिल लिया गया, लेकिन लाइब्रेरी ने उनकी कहानी सुनने के बाद यह पेनल्टी माफ करने का फैसला किया.


ये भी पढ़ें


Poland Greece Flight: पोलैंड-ग्रीस फ्लाइट में बम की खबर, एयरफोर्स ने एथेंस में करा दी इमरजेंसी लैंडिंग