Medical Emergency in Brazil: ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वेनेजुएला की सीमा से लगे यानोमामी एरिया में मेडिकल इमरजेंसी की घोषणा की है. यह फैसला सोने के अवैध खनन के कारण कुपोषण और अन्य बीमारियों से बच्चों के मरने की खबरों के बाद लिया गया.


नव नियुक्त राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा की सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि घोषणा का उद्देश्य यानोमामी लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करना है, जिसे पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने खत्म कर दिया था.


राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा


अमेज़न पत्रकारिता मंच सुमाउमा के आंकड़ों के मुताबिक, बोलसनारो के 4 साल के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान 570 यानोमामी बच्चों की मृत्यु अलग-अलग बीमारियों से हुई. इन बच्चों की मौत मुख्य रूप से कुपोषण के साथ-साथ मलेरिया, डायरिया और वाइल्डकैट गोल्ड माइनर्स द्वारा उपयोग किए जाने वाले पारे के कारण होने वाली विकृतियों से हुई.


मौजूदा राष्ट्रपति लूला ने शनिवार को रोराइमा राज्य में बोआ विस्टा में एक यानोमामी स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और अन्य मरीज भर्ती थे. यहां केंद्र में भर्ती मरीजों की तस्वीरें डराने वाली थीं. उनकी पसलियां पतली दिखाई दे रहीं थीं. लूला ने दौरे के बाद ट्विटर पर लिखा, "मैंने रोराइमा में जो देखा वह मानवीय संकट से अधिक, नरसंहार था. यानोमामी के खिलाफ एक पूर्व-निर्धारित अपराध, जो पीड़ा के प्रति असंवेदनशील सरकार की ओर से किया गया."


सरकार ने की खाद्य पैकेज की घोषणा


इस दौरे के बाद सरकार ने इस एरिया के लिए खाद्य पैकेजों की घोषणा की है. इस एरिया में करीब 26 हजार लोग रहते हैं. इस एरिया में सोने की माइनिंग की जाती है. बताया जाता है कि 2018 में बोल्सनारो के सत्ता में आने के बाद से ही यहां अवैध खनन तेजी से बढ़ा और स्थानीय लोगों का शोषण भी शुरू हुआ. इस वजह से यहां हिसां की घटनाएं भी बढ़ी हैं.


सरकार का ऐलान- रोकेंगे अवैध खनन


स्वदेशी अधिकारों की रक्षा करने वाले एक एनजीओ इंस्टीट्यूटो सोशियोएम्बिएंटल के एक शोधकर्ता एस्टेवाओ सेनरा ने कहा कि नई सरकार आने के बाद अवैध रूप से खनन करने वाले कई लोग भाग चुके हैं. वहीं राष्ट्रपति लूला ने कहा कि नई सरकार सोने के अवैध खनन को समाप्त करेगी. यह अमेज़न में अवैध वनों की कटाई पर नकेल कसने के लिए जरूरी है. बोलसनारो के कार्यकाल में ये सारी चीजें बढ़ीं थीं.


ये भी पढ़ें


Pakistan Economy Crisis: आम आदमी की जेब पर पड़ेगी आर्थिक तंगी की मार ! कंगाल पाकिस्तान ने बढ़ाया ट्रेन का किराया