नई दिल्ली: एक वक्त ऐसा भी आया था जब इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला को बेचने की तैयारी चल रही थी. टेस्ला प्रमुख एलन मस्क अपनी कंपनी को बेचना चाहते थे और मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल को इसे खरीदने का ऑफर एलन मस्क दे रहे थे. हालांकि एप्पल के हाथ से एक शानदार ऑफर निकल गया. इसकी जानकारी खुद टेस्ला कंपनी के प्रमुख एलन मस्क ने दी है.


एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए बताया है कि मॉडल-3 प्रोग्राम के बुरे दिनों में एप्पल के सीईओ टिम कुक को टेस्ला खरीदने का ऑफर दिया गया था, हालांकि टिम कुक ने मीटिंग करने से इनकार कर दिया था. तब टेस्ला की वैल्यू आज की कीमत से 10 गुना कम थी. दरअसल, साल 2017 में टेस्ला के पास नकदी का संकट सामने आ गया था. उस दौरान टेस्ला ने बड़े पैमाने पर बाजार में मॉडल 3 इलेक्ट्रिक वाहन के उत्पादन को बढ़ा दिया था. मस्क ने बताया कि उस दौरान 6 महीने या इससे ज्यादा वक्त तक कंपनी ने बुरा दौर देखा था.





वहीं ठीक उसी दौरान एप्पल एक पूरी तरह से सेल्फ ड्राइविंग कार सिस्टम के लिए टेस्ला के प्रतियोगी के तौर पर बाजार में आने का फैसला ले रहा था. हाल के वर्षों में Apple ने कई पूर्व-टेस्ला अधिकारियों को काम पर रखा है जो ड्राइव ट्रेन, कार इंटीरियर और सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक के विशेषज्ञ हैं. इसने उन कंपनियों का भी अधिग्रहण किया है जो सेल्फ-ड्राइविंग कार के विशेषज्ञ हैं. इससे यह लगता है कि एप्पल एक बार फिर से कार बाजार में प्रवेश करने पर विचार कर रही है.


घाटे से मुनाफे में आई टेस्ला


टेस्ला 2018 तक वाहन उत्पादन को मुनाफे में लाने के लिए संघर्ष कर रही थी. तभी उसकी किस्मत बदल गई. इसके बाद से कंपनी लगातार मुनाफे में है. अब टेस्ला दुनिया की सबसे कीमती ऑटो विनिर्माता बन गई है. वहीं मस्क का ट्वीट इस खबर के बाद आया कि एप्पल अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने पर काम कर रही है. हालांकि मस्क के ट्वीट पर एप्पल ने टिप्पणी से इनकार कर दिया है.


बता दें कि ऐप्पल और टेस्ला दोनों कंपनियों के शेयरों में साल 2017 की शुरुआत से इजाफा हुआ है. टेस्ला का शेयर लगभग 1,400 फीसदी बढ़ चुका है, हालांकि अभी भी एप्पल के बाजार पूंजीकरण के एक तिहाई से कम है. वहीं केवल इस साल टेस्ला का शेयर 700 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिखा चुका है. दूसरी तरफ एप्पल साल 2024 में ग्राहकों के लिए ड्राइवरलेस कार का उत्पादन करने का लक्ष्य बना रही है.


यह भी पढ़ें:
एलन मस्क ने एक ही दिन में चार बार करवाया कोरोना टेस्ट, सामने आई ये बड़ी गड़बड़ी
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने स्पेस एक्स और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग को छोड़ा पीछे