Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर शनिवार तड़के मध्यम तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप के बाद एक और झटका महसूस किया गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.


अमेरिका भूगर्भीय सर्वेक्षण की ओर से कहा गया कि भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. भूकंप बाली के पत्तन शहर सिंगराजा के पूर्वोत्तर में 62 किलोमीटर की दूरी पर और दस किलोमीटर की गहराई पर आया. इसके बाद 4.3 की तीव्रता का एक झटका 282 किलोमीटर की गहराई पर आया.


एक साल बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए खोला गया था द्वीप
द्वीप की तलाशी और बचाव एजेंसी के प्रमुख गेदे दारमादा ने कहा कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि घायल लोगों की हड्डियां टूटी हैं, कई के सिर में घाव हैं. भूकंप के कारण पहाड़ी जिले में भूस्खलन हुए जिनमें कम से कम दो लोग मारे गए और कम से कम तीन गांवों तक जाने के रास्ते कट गए.


दारमादा ने बताया कि भूकंप के केंद्र से सबसे नजदीक कारांगासेम में मलबा गिरने से तीन वर्षीय बालिका की मौत हो गई. पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय इस द्वीप को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक साल से भी अधिक समय में पहली बार गुरुवार को खोला गया था.


ये भी पढ़ें-
पृथ्वी पर रहस्यमयी सिग्नल से वैज्ञानिकों की उड़ी नींद, क्या खुलेगा एलियंस का राज़?


अमेरिका में 8 नवंबर से विदेशी यात्रियों को मिलेगी एंट्री, लगाई ये शर्त