Kazakhstan Earthquake Update: मध्‍य एशिया के सबसे बड़े देश कजाकिस्तान (Kazakhstan) में भूकंप आ गया. उस भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.5 थी, और गहराई 17.4 किमी थी. अमेरिका के यूनाइटेड स्‍टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) इस बारे में जानकारी दी. USGS के मुताबिक, पूर्वी कजाकिस्तान में 4.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं. यह इलाका कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना से ज्‍यादा दूर नहीं है. 


इस साल अब तक कजाकिस्तान अनेकों बार भूकंप के के झटके महसूस किए जा चुके हैं. यूनाइटेड स्‍टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण) ने बताया कि रविवार, 25 जून को आए भूकंप से अभी तक जानमाल की हानि या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. 




यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आए भूकंप के बाद फिर महसूस हुए चार झटके, नागरिकों में दहशत, स्कूल किए बंद