वॉशिंगटन: उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीचे शीतयुद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर कोरिया के तानाशाह की ताज़ा धमकी के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उनका परमाणु बटन उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के मुकाबले ना केवल ‘ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली’ है बल्कि वह काम भी करता है.
ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का कहना है कि उनके परमाणु हथियार का बटन हर समय उनके डेस्क पर रहता है. क्या लाचारी और भुखमरी से जूझ रही उनकी सरकार का कोई नुमाईंदा उन्हें यह बताएगा कि मेरे पास भी परमाणु हथियार का बटन है लेकिन यह उनके बटन से कहीं अधिक बड़ा और ताकतवर है और मेरा बटन काम भी करता है.’’
अमेरिका को ताज़ा धमकी में उन ने कहा था कि उत्तर कोरिया अब परमाणु संपन्न देश है और परमाणु बटन उनके डेस्क पर रहता है. किम जोंग उन ने टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि अमेरिका के मेनलैंड का पूरा क्षेत्र अब उत्तर कोरिया के परमाणु हमले की जद में है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश को व्यापक स्तर पर परमाणु आयुध और बैलिस्टिक मिसाइल बनाने और उनकी तैनाती बढ़ाने की जरुरत है.
इस बीच व्हाइट हाउस ने उत्तर कोरिया को ‘वैश्विक खतरा’ बताया और अन्य देशों से उस पर दबाव बढ़ाने के लिए कहा. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘यहां पर हमारा ध्यान उत्तर कोरिया पर अधिकतम दबाव बढ़ाने पर है और अमेरिका चाहता है कि दूसरे देश इसमें शामिल हों.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक वैश्विक खतरा है इसलिए हम सबसे दबाव बढ़ाने और कड़े कदम उठाने की अपील कर रहे हैं. हम इसमें अलग-अलग नेताओं और अन्य देशों की मदद करना जारी रखेंगे.’’
सैंडर्स ने कहा कि अमेरिका के पास सभी विकल्प खुले हैं. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के साथ संबंध सुधारने की बात कही है और उन्होंने कहा है कि दक्षिण कोरिया में होने वाले 2018 विंटर ओलंपिक खेलों में उत्तर कोरिया भाग ले सकता है. इसके बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और ‘अन्य दबावों’ से उत्तर कोरिया पर बड़ा असर पड़ना शुरू हो गया है.
वहीं दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की पेशकश का स्वागत किया और उसके साथ उच्च स्तरीय बातचीत करने का प्रस्ताव दिया. सैंडर्स ने कहा कि इस घटनाक्रम से अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया के संबंध नहीं बदलेंगे और वे हमेशा की तरह मजबूत रहेंगे.