Diwali Festival 2023: देशभर में तो इस वक्त दिवाली की धूम मची ही हुई है, इसके अलावा अमेरिका में भी इस त्योहार का क्रेज देखा जा रहा है. अमेरिका में हैलोवीन के बाद दिवाली मनाई जाती है. पिछले कुछ सालों में अमेरिका में दिवाली को काफी अच्छे तरीके से सेलिब्रेट किया जा रहा है. कैलिफोर्निया का डिजनीलैंड हो या फिर न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर, हर जगह इस वक्त दिवाली की धूम मची हुई है. इतना ही नहीं व्हाइट हाउस में भी दिवाली मनाई जा रही है. 

Continues below advertisement

मेयर एरिक एडम्स ने जून में घोषणा की थी कि अब न्यूयॉर्क में भी दिवाली पर स्कूल की छुट्टी होगी, जिसके चलते इस बार न्यूयॉर्क के स्कूलों में दिवाली की छुट्टी दी गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 28 वर्षीय काजरी साहा ने कहा कि उनका मानना ​​है कि देश के कुछ हिस्सों में हैलोवीन उत्सव के कारण दिवाली फीकी लग सकती है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि किसी दूसरे देश में रहने के बाद ये उम्मीद करना नॉर्मल बात है. काजरी साहा ने कहा कि मैं अपने दोस्तों के साथ हर साल दिवाली सेलिब्रेट करती हूं 

न्यूयॉर्क में दिवाली पर छुट्टी की घोषणा मालूम हो कि दिवाली के त्योहार के मौके पर न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने पहली बार स्कूलों में एक दिन की दिवाली छुट्टी की घोषणा की है. उन्होंने इस बात का एलान करते हुए कहा था कि यह भारतीयों के लिए खुशी की बात है, इसके लिए कम्यूनिटी ने सालों तक लगातार कोशिश की है. न्यूयॉर्क के स्कूलों में दस लाख छात्र पढ़ते हैं और अब न्यूयॉर्क के स्कूल कैलेंडर में भी दिवाली की छुट्टियां लिखी मिलेंगी. अमेरिका में भारतीय छात्रों के लिए दिवाली सेलिब्रेट करना अपनी संस्कृति से जुड़े रहना है और यही वजह है कि ये त्योहार सब लोगों को एक साथ जोड़ता है. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें:-

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति बोले- हम समझते हैं इस त्योहार का महत्व