Chinese Spy Balloon: अमेरिका के आसमान में इस साल की शुरुआत में एक जासूसी गुब्‍बारा देखा गया था. जिसको लेकर दावा किया गया कि यह चीनी जासूसी गुब्बारा है. इस गुब्बारे की वजह से अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया था. लेकिन अब इस जासूसी गुब्बारे को लेकर एक अमेरिकी अधिकारी ने और भी चौंकाने वाला खुलासा किया है. 


सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार,एक अमेरिकी अधिकारी ने खुलासा किया कि चीनी गुब्बारे ने जानकारी जुटाने के लिए अमेरिकी सर्विस प्रोवाइडर के ही इंटरनेट का इस्तेमाल किया. हालांकि अमेरिका ने अभी तक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के नाम का खुलासा नहीं किया है. अमेरिकी अधिकारी का दावा है कि चीनी जासूसी गुब्बारे ने नेविगेशन से जुड़ी जानकारियां जुटाने के साथ ही उन्हें चीन भेजने का भी प्रयास किया. बता दें कि तब अमेरिका ने इस गुब्बारे को हवा में मार गिराया था. 


कम्युनिकेशन के काबिल था गुब्बारा 


रिपोर्ट के अनुसार, जासूसी गुब्बारा अमेरिका पार करते समय बीजिंग के साथ कम्युनिकेशन के काबिल था. इसके साथ ही अमेरिकी अधिकारी का दावा है कि उनकी खुफिया एजेंसियों ने जासूसी गुब्बारे के कनेक्शन का इस्तेमाल कर उसे ट्रैक कर मार गिराया था. फरवरी में मार गिराए गए इस जासूसी गुब्बारे का मलबा अटलांटिक महासागर से बरामद हुआ था. इस मलबे की जांच अमेरिकी एजेंसियों द्वारा की गई है. 


गुब्बारा जानकारियां इकठ्ठा कर रहा था 


रिपोर्ट के अनुसार, चीनी गुब्बारे ने नेविगेशन और लोकेशन संबंधी जानकारी ही चीन भेजी थी और वह अन्य जानकारियां एकत्रित कर रहा था, जिसे बाद में वह चीन को भेजता, इससे पहले उसे आसमान में देख लिया गया. रिपोर्ट के अनुसार जासूसी गुब्बारे ने कई तरह की जासूसी जानकारियां इकठ्ठा की थी, जिसमें तस्वीरें भी थीं. 


अमेरिका-चीन के बीच भड़का तनाव 


गौरतलब है कि इस गुब्बारे के बाद अमेरिका और चीन में तनाव भड़क गया था. अमेरिका ने इस गुब्बारे को चीनी जासूसी गुब्बारे का नाम दिया. अमेरिका ने आरोप लगाया कि चीन इस जासूसी गुब्बारे के जरिए जानकरियां हासिल कर रहा था. जिसपर चीन ने कहा कि ये महज मौसम की जानकारी जुटाने वाले गुब्बारा था.


ये भी पढ़ें: US Presidential Election: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका, कोलोराडो के बाद मेन ने प्रांतीय मतदान से किया बाहर