Pakistan Ship in Mumbai: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने चीन से पाकिस्तान जा रहे एक जहाज को मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर रोक लिया. अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी. सुरक्षा एजेंसियों का कहना था कि इसमें ऐसी चीजों को लेकर जाया जा रहा था कि जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए किया जा सकता था. इस जहाज को जनवरी में रोका गया था. 


वहीं, जैसे ही भारत में पाकिस्तान जहाज को रोके जाने की जानकारी सामने आई, वैसे ही पड़ोसी मुल्क में बवाल मच गया. माल्टा के झंडे के साथ कराची जा रहे जहाज को रोके जाने पर पाकिस्तान ने कहा कि इसे अनुचित तरीके से जब्त किया गया है. जहाज में मौजूद सामान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के पुर्जे थे. वहीं, पाकिस्तान आवाम में भारत के इस एक्शन के बाद बौखालट है और लोगों ने भारत को लेकर ऊल-जलूल बयान देना शुरू कर दिया है.  


जहाज रोकने पर पाकिस्तानी यूट्यूबर ने जानी आवाम की राय


दरअसल, पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी 'रियल इंटरटेनमेंट टीवी' नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. जब वह पाकिस्तानी जहाज को भारत के जरिए रोके जाने के मुद्दे पर आवाम से बात करने के लिए सड़कों पर उतरे तो उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई. इसने भारत, उसकी तरक्की और जहाज रोके जाने को लेकर बात तो की ही, साथ ही साथ उसने हिंदुओं को लेकर भी नफरती बयान दे दिए. आइए जानते हैं कि आखिर इस शख्स ने भारत को लेकर क्या-क्या कहा. 


विदेशी कर्जे पर कही ये बात


अमजद नाम के इस शख्स ने बताया कि वह पाकिस्तान में फैक्ट्री चलाता है. उसने बताया कि उसकी कंपनी का सामान चीन समेत विदेशों से आता है. इस पर शोएब ने सवाल किया कि एक और भारत इतना ज्यादा आगे बढ़ता जा रहा है और हम चीन के कर्जे में दबे जा रहे हैं. इस पर अमजद ने कहा कि पाकिस्तान को कर्ज नहीं लेना सीखना होगा. लोगों को शिक्षा पर भी जोर देना चाहिए. उसने बताया कि किस तरह से यहां की सरकार भ्रष्ट हो चुकी है. 



जहाज रोके जाने पर क्या कहा?


जब भारत के जरिए जहाज रोके जाने की बात हुई तो पाकिस्तानी शख्स ने कहा, 'पाकिस्तानी आर्मी जो कर रही है, सही कर रही है. हमारे पड़ोसी मुल्कों के साथ अच्छे संबंध नहीं है. अफगानिस्तान में चीन-भारत निवेश कर रहे हैं. ईरान के साथ भी हमारे अच्छे रिश्ते नहीं हैं.' इस पर शोएब ने कहा कि ये दोनों मुल्क तो मुस्लिम हैं, फिर भी हमारे साथ इनकी बात क्यों नहीं बन रही है. 


अमजद ने इस पर कहा, 'हमारी कुछ गलतियां हैं. हम लोग अमन चाहते हैं, लेकिन अमेरिका-चीन जैसे हथियार बेचने वाले ऐसा नहीं चाहते हैं. भले ही भारत कितनी भी तरक्की करे, लेकिन मैं उनकी तारीफ इसलिए नहीं कर सकता हूं, क्योंकि वे हिंदू हैं. हिंदुओं से जो हमारी नफरत है, वो हमारी असली है न. हम उनसे ट्रेड कर सकते हैं, लेकिन उनसे मोहब्बत नहीं करेंगे. वो लोग हमसे कब मोहब्बत करते हैं.'


यह भी पढ़ें: चीन से पाकिस्तान जा रहा था परमाणु और मिसाइल कंसाइनमेंट, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने मुंबई में रोका, जानें सीमा पार से क्या आया बयान