चीन में 60 साल का एक शख्स एयरपोर्ट का ही आशियाना बनाया हुआ है. वो 14 साल से बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही डेरा डाले हुए है. घर में परिवार होने के बावजूद वो अपने घर पर नहीं जाता है. वो एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया को ही अपना आशियाना बना लिया है. इस शख्स का नाम वेई जिआंगुओ है. ये साल 2008 से टर्मिनल 2 के अंदर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रह रहे हैं. चाइना डेली के साथ एक इंटरव्यू में वेई ने कहा कि जब वो 40 साल के थे तब उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था और उम्र ज्यादा होने की वजह से नौकरी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. वेई का मानना है कि वो घर नहीं जा सकते हैं क्योंकि वहां आजादी नहीं है.


14 साल से एयरपोर्ट को ही बनाया आशियाना


साल 2017 में क्रिसमस से ठीक पहले एयरपोर्ट के अधिकारियों ने वेई को घर जाने के लिए कहा और पुलिस के कर्मचारी उन्हें उनके घर भी ले गए. वेई का घर एयरपोर्ट से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है. पुलिस की ओर से घर पहुंचाए जाने के कुछ दिन बाद ही वो फिर से एयरपोर्ट पर लौट आया. वेई जिआंगुओ का कहना है कि जब परिवार से दूरी बनने लगी तभी से वो एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर रात काटने लगे थे. उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर वो आजादी के साथ रहते हैं जबकि घर में उन्हें कोई आजादी नहीं है. 



सिगरेट और शराब पीने की लत 


घर वापसी को लेकर जब वेई जिआंगुओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह घर नहीं लौटेंगे, क्योंकि वहां उन्हें फिर से शराब और सिगरेट छोड़ने के लिए दबाव बनाया जाएगा. वेई इस लत को वह अपनी मासिक सरकारी पेंशन से पूरा करते हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने उनसे स्मोकिंग और शराब छोड़ने के लिए कहा. परिवार का कहना था कि अगर मैं घर में रहना चाहता हूं तो मुझे स्मोकिंग और पीने की आदत छोड़नी होगी. अगर ऐसा नहीं किया तो मुझे महीने का सारा 1000 युआन उन्हें दे देना होगा. फिर मैं अपना सिगरेट और शराब कैसे खरीद सकूंगा. एयरपोर्ट पर आजादी के साथ रहता हूं.


ये भी पढ़ें:


यूक्रेन के खिलाफ जंग को लेकर राष्ट्रपति पुतिन को उनके सलाहकार नहीं बता रहे सच्चाई, अमेरिका का बड़ा दावा


Russia-Ukraine War: यूक्रेन के समर्थन में उतरे देशों के खिलाफ रूस का फूटा गुस्सा, इस तरह करेगा कार्रवाई