China Nuclear Test News: भारत के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच चीन नए जनरेशन के परमाणु हथियारों को टेस्ट करने की तैयारी कर रहा है. उसका मकसद तेजी से बढ़ रही अपनी मिसाइल फोर्स में खतरनाक हथियारों को शामिल करना है. चीन की तरफ से परमाणु हथियारों की टेस्टिंग ऐसे समय पर की जा रही है, जब दुनिया को एक साथ दो जंग देखनी पड़ रही है. जहां मिडिल ईस्ट में हमास-इजरायल, तो दूसरी ओर यूरोप में रूस-यूक्रेन जंग चल रही है. 


न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैटेलाइट तस्वीरें इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि चीन परमाणु हथियारों की टेस्टिंग की तैयारी में जुट गया है. चीन में एक पुराना सैन्य बेस है, जिसे लोप नूर के तौर पर जाता है. ये बेस एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. लोप नूर बेस वही जगह है, जहां करीब 60 साल पहले चीन ने पहला परमाणु बम विस्फोट किया था. हाल के दिनों में यहां बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण हुए हैं, जिसमें एक गहरा वर्टिकल शाफ्ट भी शामिल है.


फिर शुरू हो सकती है परमाणु प्रतिस्पर्धा


चीनी अधिकारियों ने हाल के समय में यहां खुदाई और निर्माण कार्य भी शुरू किया है. यहां मौजूद पहाड़ों में हॉरिजोंटल सुरंगें बनाई जा रही हैं. इन सुरंगों का पहले परमाणु हथियारों की टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल हो चुका है. सैटेलाइट तस्वीरें इस बात की भी पुष्टि करती हैं कि इलाके में कई सारी नई सड़कें भी बनाई गई हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स से टोंग झाओ नाम के न्यूक्लियर एक्सपर्ट ने कहा है कि ये सबूत बताते हैं कि चीन परमाणु हथियारों की टेस्टिंग के लिए तैयारियां कर रहा है. 


एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिया है कि लोप नूर में जिस तरह के घटनाक्रम देखने को मिले हैं. वो बताते हैं कि चीन अपने परमाणु इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव कर उन्हें आधुनिक बना रहा है. उन्होंने आगाह किया है कि इसके चलते चीन का परमाणु जखीरा बढ़ सकता है. इस बात की भी संभावना जताई गई है कि चीन की इन हरकतों की वजह से दुनिया में एक बार फिर से परमाणु प्रतिस्पर्धा वाले एक नए युग की शुरुआत हो सकती है.  


चीन ने क्या कहा? 


चीन ने उन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि वह नए परमाणु हथियारों को हासिल करने की योजना बना रहा है. उसका कहना है कि इस तरह की रिपोर्ट्स परछाइयों को पकड़ने जैसा हैं, जो बिल्कुल नामुमकिन है. इसके जरिए बेबुनियाद तरीके से चीन के परमाणु खतरे को हवा दी जा रही है. चीनी विदेश मंत्रालय ने इस तरह के दावों को पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना बताया है. बता दें कि चीन के पास 500 से ज्यादा परमाणु बम मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें: पैसेंजर प्लेन की शक्ल अख्तियार कर लेगी घातक मिसाइल, फेल हो जाएंगे सारे एयर डिफेंस सिस्टम, पढ़ें चीन का बेहद खतरनाक प्लान