A Pet Cat Saved Her Owner's Life: अगर कोई ये कहें कि मेरी बिल्ली ने मेरी जान बचाई तो आपको आश्चर्य होगा न लेकिन ब्रिटेन (Britain) में एक बिल्ली ने यह सच कर दिखाया है.नॉटिंघमशायर के स्टेपलफोर्ड (Stapleford) में रहने वाली सैम फेलस्टेड (Sam Felstead) के लिए उनकी बिल्ली बिली (Billy) फरिश्ता बनकर सामने आई. बिली ने अपनी मालकिन सैम की समय रहते मदद की. सैम को सोते वक्त हार्ट अटैक आया था. बिली ने  महसूस किया कि सैम परेशान हैं और वह सैम की छाती पर उछल-कूद करने लगी. इससे सैम की धड़कनें चलती रहीं और उन्हें राहत मिली. बिल्ली की सजगता के चलते सैम वक्त पर अस्पताल पहुंच पाईं. 


मैं नींद में ही मर जाती


सैम फेलस्टेड मानती है कि अगर बिली ने उस पर छलांग नहीं लगाई होती और म्याऊं करना शुरू नहीं किया होता तो वह नींद में ही मर जाती. फेलस्टेड ने  जागने के बाद महसूस किया कि वह अपनी दाहिनी ओर से हिल नहीं पा रही थी. इसलिए उनकी मां ने उन्हें अस्पताल ले जाने में मदद की.  बिल्ली व्यवहार विशेषज्ञों के मुताबिक बिली ने फेलस्टेड के व्यवहार या शरीर क्रिया विज्ञान में बदलाव देखा होगा और उसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी होगी. इसी वजह से वह सैम की छाती पर कूदने लगीं.


वक्त पर अस्पताल पहुंचने से बच गई जान


डॉक्टरों ने बिल्ली की मालकिन सैम फेलस्टेड से कहा कि ये अच्छा हुआ कि वह समय रहते अस्पताल पहुंच गईं. फेलस्टेड बताती हैं कि बिली आम तौर पर उनके साथ नहीं बैठती है लेकिन शायद उसे पता था कि मेरे साथ कुछ गलत था, इसलिए वह मेरे संग ही बैठे रही. वह कहती हैं कि बिली ने मुझे अकेला नहीं छोड़ा. सैम फेलस्टेड ने कहा,"मुझे लगता है कि उसने मेरी जान बचाई और मेरे आस-पास के सभी लोग भी ऐसा ही कहते हैं."


बिल्ली की व्यवहार (Feline) विशेषज्ञ लुसी होइल (Lucy Hoile) का मानना ​​​​है कि बिली ने फेलस्टेड में शारीरिक परिवर्तन, या उसके व्यवहार में हो रहे बदलाव पर ध्यान दिया, जिससे वह परेशान हो गई.  होइल कहती हैं कि यह हो सकता है कि इसी वजह से वह फेलस्टेड पर कूदी और म्याऊं करना बिली की अपनी मालकिन के लिए चिंता का संकेत था. होइल ने कहा, "मुझे विश्वास है कि उसने शायद सैम की जान बचाई, क्योंकि इसी से सैम को मेडिकल हेल्प वक्त पर मिल पाई, लेकिन मैं यह भी मानती हूं कि बिली ने ऐसा जानबूझकर किया. यह वह स्थिति पर प्रतिक्रिया कर रही था."


 काफी होशियार है बिली


होइल बताती हैं कि बिली  फेलस्टेड को अधिक पसीना आने, सामान्य से अलग तरीके से चलने, शोर करने, अपनी नींद में व्यथित होने, या यहां तक ​​​​कि उनकी गंध में बदलाव को भी महसूस कर सकती थीं. फेलस्टेड ने कहा, "मैं पसीने से भीग गई थी इसलिए शायद उसे इसका अहसास हो गया." वह कहती है," बिली काफी चतुर और सयानी है. मैं उसे आशीर्वाद देती. वह मेरी परेशानी के हर वक्त में मेरे पास रहना चाहता था." वह बताती हैं कि आम तौर पर वह हर वक्त मेरी मां के पास बैठता है, उसे मुझमें कोई दिलचस्पी नहीं है. वह मेरी मां से प्यार करता है और उसे बहुत प्यार देता है.


ये भी पढ़ेंः


Britain: ब्रिटेन की राजकुमारी Diana की सड़क हादसे में हुई थी मौत या MI6 ने कराई थी हत्या? पूर्व बॉडीगार्ड का सनसनीखेज खुलासा


Britain: ब्रिटेन में पीएम पद के लिए रेस जारी, भारतवंशी ऋषि सुनक ने टैक्स को लेकर चला ये दांव