Francis Scott Key Bridge Collapsed: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में फ्रांसिस स्कॉट के ब्रिज (Francis Scott Key Bridge) से कंटेनर जहाज टकरा गया. इसमें  सवार 22 सदस्यीय चालक दल के सभी सदस्य भारतीय थे और सभी सुरक्षित हैं, लेकिन 6 लोग लापता हैं. 


यूएस कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल Shannon Gilreath ने न्यूज एजेंसी एएफपी से बात करते हुए कहा, ''काफी समय से लापता लोगों को खोज कर रहे हैं. इसे देखते हुए हमें विश्वास नहीं है कि इनमें से किसी भी व्यक्ति को जीवित ढूंढ पाएंगे.'' 


दरअसल, सिंगापुर के ध्वज वाला कंटेनर जहाज अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' से मंगलवार को टकराने के बाद गिर गया.अधिकारियों ने कहा, ''बाल्टीमोर से जा रहा एक जहाज ब्रिज पर एक खंभे से टकरा गया, जिससे पुल ढह गया.''


सिनर्जी मरीन ग्रुप ने क्या कहा?
इसको लेकर सिनर्जी मरीन ग्रुप ने एक बयान में कहा, "सिंगापुर का ध्वज लगा कंटेनर जहाज 'डीएएलआई' (आईएमओ 9697428) के मालिकों और प्रबंधकों ने बताया कि जहाज 26 मार्च को स्थानीय समयानुसार दिन के लगभग 1.30 बजे दो फ्रांसिस स्कॉट के बाल्टीमोर पुल के एक खंभे से टकरा गया."


इसमें कहा गया है, "दो पायलटों सहित चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है और किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. कोई प्रदूषण भी नहीं हुआ है. चालक दल में कुल 22 लोग हैं, ये सभी भारतीय हैं. जहाज बाल्टीमोर से कोलंबो जा रहा था.''


अमेरिका ने क्या कहा? 
न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि जहाज के चालक दल ने टक्कर से पहले बिजली की समस्या की सूचना दी थी और मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा कि उन्होंने समय पर चेतावनी देकर लोगों की जान बचाई है. 


इनपुट आईएनएस से भी.


ये भी पढ़ें- अमेरिका के बाल्‍टीमोर शहर में जहाज की टक्कर से पुल ताश के पत्तों की तरह गिरा, देखें वीडियो