Bridge Collapsed in America: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक पुल से मालवाहक जहाज के टकराने से पुल पटाप्सको नदी में पूरी तरह से ढह गया. इस हादसे में कम से कम 7 लोग और दर्जनों कारें नदी में गिर गई. बाल्टीमोर शहर के फायर डिपार्टमेंट ने बताया है कि पटाप्सको नदी पर बने ऐतिहासिक पुल फ्रांसिस स्कॉट से एक कंटेनर जहाज मंगलवार को टकरा गया, जिससे बड़ा हादसा हुआ है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में जहाज की टक्कर से पुल ताश के पत्तों की तरह गिरा, देखें वीडियो
एबीपी लाइव डेस्क | 26 Mar 2024 02:58 PM (IST)
Bridge Collapsed in America: अमेरिका में पानी वाली जहाज की टक्कर से एक ऐतिहासिक पुल धराशायी हो गया. इस हादसे में कई लोग नदी में गिर गए हैं, बड़ी तादात में जान-माल के नुकसान की आशंका है.
अमेरिका में पटाप्सको नदी पर बने ऐतिहासिक पुल फ्रांसिस स्कॉट की में जहाज की टक्कर.