भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अभूतपूर्व उछाल पर दुनियाभर के लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में अमेरिका के शीर्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी Fauci भी हैं जिन्होंने एक इंटरव्यू में भारत में लगातार हो रही मौत पर चिंता जताई है और देशव्यापी लॉकडाउन की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाई जानी चाहिए साथ ही आर्मी की मदद से अस्पताल बनवाने पर भी जोर दिया है.


डॉ Fauci ने कहा कि 'जब भारत में बहुत सारे लोग संक्रमित हो रहे हैं, सभी की पर्याप्त देखभाल नहीं हो पा रही है, आपके पास अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की कमी है, तो ये वास्तव में एक बहुत ही हताश करने वाली स्थिति बन है, इसलिए दुनिया के बाकी हिस्सों से लोगों को भारत की मदद करनी चाहिए'. वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इनफेक्शियस डिजीज के निदेशक डॉ ने कहा कि कुछ चीजें हैं जो भारत तुरंत कर सकता है जैसे कि लोगों को वैक्सीन लगाना.


वैक्सीन लगाने पर दिया जोर


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इनफेक्शियस डिजीज के निदेशक के मुताबिक 'भारत को सबसे पहले अब उतने ही लोगों को वैक्सीन लगानी चाहिए जितनी संभव हो, भारत को दोनों डोज लोगों को लगा देनी चाहिए और मदद के लिए रूस और अमेरिका की मदद भी लेनी चाहिए, क्योंकि वैक्सीन से ना सिर्फ आज लोगों को बचाया जा सकता है बल्कि भविष्य में भी लोग वैक्सीन लगने से सुरक्षित रहेंगे.


बाकी देशों से भारत की मदद की अपील


भारत को अपनी आर्मी की मदद लेनी चाहिए जिससे जल्द अस्पतालों को बनाया जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि भारत अक्सर आपातकालीन स्थितियों में अन्य देशों की मदद करता है. इसलिए भारत की इस भयावह स्थिति में दुनिया भर से लोगों को उनकी मदद अमेरिका की तरह करनी चाहिए.


इसे भी पढ़ें


न्यूजीलैंड उच्चायोग ने मांगी थी विपक्ष से ऑक्सीजन की मदद, PM अर्डर्न ने कहा- प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए था


‘भारत में बढ़ती मांग के कारण बाधित आपूर्ति को पूरा करने के लिए टीके के दो करोड़ खुराक की जरुरत’