Saudi Arabia Reaction On Al-Zawahiri Killing: आतंकवादी संगठन अल कायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी (Al-Qaeda  Chief Ayman Al-Zawahiri) को मार गिराया गया है. अमेरिका (America) ने काबुल (Kabul) में ड्रोन हमले (Drone Attack) में जवाहिरी के मारे जाने की पुष्टि की है. अमेरिकी हमले में जवाहिरी की मौत की खबर को लेकर दुनियाभर के तमाम देश अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भी अल कायदा प्रमुख की मौत पर अपनी पहली प्रतिक्रिया साझा की है. समाचार एजेंसी ने विदेश मंत्री के एक बयान का हवाला देते कहा है कि सऊदी अरब ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (America President Joe Biden) की उस घोषणा का स्वागत किया है जिसमें अल कायदा चीफ अयमान अल-जवाहिरी के मारे जाने की पुष्टि की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, "जवाहिरी एक खतरनाक आतंकी संगठन का सरगना था जिसने अमेरिका समेत सऊदी अरब में कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया." 


अमेरिका को 9/11 हमले के बाद से थी तलाश


बता दें कि अमेरिका ने ड्रोन हमले में अल कायदा चीफ अल जवाहिरी को मार गिराया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जवाहिरी की मौत की पुष्टि की. 71 साल का जवाहिरी अमेरिकी हमले में मारे गए ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद से आतंकवादी संगठन अल कायदा का लीडर था. जिस समय जवाहिरी पर हमला किया गया वह काबुल के एक बहुमंजिला इमारत में छिपा हुआ था. जवाहिरी 9/11 हमले की साजिश में शामिल था. इस हमले में 3 हजार के करीब लोगों की मौत हो गई थी. अमेरिका को तभी से जवाहिरी की तलाश थी. अल जवाहिरी पर 25 मिलीयन डॉलर का इनाम घोषित था.  


अमेरिका पिछले छह महीने से जवाहिरी के खिलाफ सीक्रेट ऑपरेशन चला रहा था. अमेरिका को बड़ी कामयाबी इस साल अप्रैल के महीने में उस समय लगी जब उसे पता चला कि जवाहिरी काबुल में छिपा हुआ है. अमेरिका (America) तभी से उसके हर एक एक्शन पर अपनी नजर बनाए हुए था. 29 जुलाई को अमेरिका को मौका मिलते ही उसने जवाहिरी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. 


इसे भी पढ़ेंः-


Al-Zawahiri Killed: अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा का चीफ अल-जवाहिरी, बाइडेन बोले- अब इंसाफ हुआ


अब Aadhaar से लिंक होगी आपकी Voter ID, चुनाव आयोग ने शुरू किया अभियान, जानें क्या है खास