लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ एवं राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार देर रात तेज बारिश और आंधी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिनों में और बारिश होने की सम्भावना है.


दिन में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे


उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने बताया कि दिन में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, जिससे धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. दिन में कुछ जगहों पर बारिश भी होने की सम्भावना है.


बनारस का न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री


मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है. लखनऊ के अतिरिक्त बनारस का न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, गोरखपुर का 23.3 डिग्री, इलाहाबाद का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.