लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के हित में लगातार नए नए फैसले ले रहे हैं. अब सीएम योगी ने जनता की समस्याएं सुनने और उनका निवारण करने के लिए एक और बड़ा फैसला किया है. अब प्रदेश की जनता फोन पर भी सीएम योगी के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है. इसके लिए एक हेल्पलाइन शुरू की जा रही है, जिसपर आज फैसला आ सकता है.



मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों की समस्याएं सुनने के लिए मुख्यमंत्री आवास पांच कालीदास मार्ग जनता दरबार भी आयोजित करते हैं. हालांकि पिछले दिनों जनता दरबार में काफी भीड़ आ जाने स्थिति बिगड़ गई थी. इसलिए लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने हेल्पलाईन नंबर जारी करने का फैसला लिया है.


सीएम योगी से की शिकायत तो दबंगों ने कर दिया महिला पर हमला


शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर पहुंचे तो वहां कुशीनगर की फूलमती भी उनसे मिलने पहुंची थी. योगी से फूलमती की मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन उसने योगी के प्रतिनिधियों से मिलकर गांव के उन दबंगों की शिकायत की जो उसका जमीन हड़पना चाहते थे. फूलमती के मुताबिक जब वो गोरखपुर से लौट रही थी तब उस पर गांव के उन्हीं दबंगों ने जानलेवा हमला किया.


यह भी पढ़ें-


यूपी: आजम खान ने की 'शरीयत कानून' की मांग, योगी को दी रात में 'सोने' की सलाह


जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर योगी के पास पहुंची महिला, वापसी में दबंगों का हमला


दिल की बीमारी से जूझ रही 6 साल की बच्ची की मदद के लिए आगे आए योगी आदित्यनाथ


तेल का नया खेल : सरकारी विभाग के 'मिली भगत' का शक, टैंकर में भी 'चोरी' वाली चिप