मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर खासतौर पर रहे अखिलेश यादव औऱ राहुल गांधी.  भ्रष्टाचार से लेकर काम -काज , बिजली विकास सब मुद्दों पर सपा, कांग्रेस औऱ बसपा को घेरा. पीएम ने मिर्जापुर बरेली के बीच पुल औऱ पीतल उद्योग का मुद्दा उठाकर विकास के मुद्दे पर भी इन पार्टियों को कटघरे में खड़ा किया.


अखिलेश पर पलटवार

प्रधानमंत्री ने यहां सीएम अखिलेश यादव के बिजली वाले उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें सीएम ने कहा था कि तार छूकर देख ले कि करंट है या नही. मोदी ने कहा कि 11 मार्च को पता चलेगा. जो खुद अपना काम नही बता रहे है वो काम का ढोल पीटने का काम कर रहे है. हमें बता रहे हैं कि क्या काम करना है. पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर हमला करने के लिए राहुल गांधाी के बयान का भी उदाहरण दिया.

राहुल-अखिलेश पर हमला

मोदी ने कहा कि सितंबर में खाट सभा के दौरान राहुल को बिजली का तार छू गया था. तब राहुल ने कहा था कि तार तो है लेकिन इसमें बिजली नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि अब देखो ऐसा कहने वाले लोग ही अखिलेश के गले लग गए हैं. बता दें कि पिछले साल 30 सितंबर को राहुल ने बिजली को लेकर एक सभा में सीएम अखिलेश पर निशाना साधा था. अब दोनों पार्टियां साथ मिलकर यूपी का चुनाव लड़ रही है.

यूपी में नजराना, हकराना, शुकराना और जबराना भ्रष्टाचार

यूपी में भ्रष्टाचार के लिए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को जिम्मेदार बताया. पीएम मोदी ने इस दौरान कवि अशोक चक्रधर के बताए गए चार भ्रष्टाचारों का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि यूपी में चार तरह के भ्रष्टाचार फल फूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नजराना, हकराना, शुकराना और जबराना भ्रष्टाचार है.पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में हर तरह का भ्रष्टाचार है. इसे खतम करने के लिए एसपी-बीएसपी और कांग्रेस को हराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जनता को लूटने वालों को 11 मार्च को जवाब मिल जाएगा.


रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने राहुल की खाट सभाओं का भी मजाक बनाया. मोदी ने कहा कि अखिलेश से गठबंधन से पहले लोग खाट सभाओं से खटिया उठा ले गए थे. लेकिन जनता ने सही किया क्योंकि वह उन्हीं का माल था.