लखनऊ: अखिलेश ने एबीपी  न्यूज़ से खास बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी योजना में कोई भेदभाव नहीं करती, अखिलेश ने गंगा सफाई को लेकर पीएम मोदी पर सवाल भी उठाए.


प्रदेश में किसी भी योजना में भेदभाव नहीं किया- अखिलेश


भेदभाव करके लैपटॉप बांटने के सवाल पर सीएम अखिलेश ने कहा, ‘’समाजवादी सरकार ने प्रदेश में किसी भी योजना में भेदभाव नहीं किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’देवरिया से गोरखपुर के बीच चार लाइन की सड़क का निर्माण हो रहा है. अब इस सड़क पर कौन चलेगा यह मैं तय नहीं कर सकता.’’


हमारी सरकार ने 33 हजार बच्चों को लैपटॉप बांटे- अखिलेश


अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’बीजेपी के लोग राहुल राज सिंह से, मौहम्मद वारिस से, मौहम्मद नवाज़ अंसारी से, सुप्रिया मौर्य और सुमिता यादव से जाकर पूछे की क्या भेदभाव हुआ है. ये तो कुछ नाम हैं. हमने 33 हजार बच्चों को लैपटॉप बांटे हैं और हजारों की संख्या में बेटियों को विद्या धन दिया है.’’


अखिलेश ने कहा, ‘’बीजेपी की लड़ाई कमजोर दिखाई दे रही है. उनके नेता वाराणसी में बैठकर सिर्फ कचौड़ी-पकौड़ी खा रहे हैं. इस बार चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं मिलेगा.’’


मैंने गोमती नदी की सफाई कराई है-अखिलेश


गंगा के एक सवाल पर पीएम मोदी को घेरते हुए उन्होंने कहा, ‘’हमारी सरकार ने गोमती नदी पर काम किया है और यमुना नदी पर काम चल रहा है. पीएम मोदी ने दो किलोमीटर भी गंगा साफ नहीं की है.’’


मुलायम सिंह यादव चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रहे इस सवाल पर अखिलेश ने कहा ‘’उनका आशीर्वाद मेरे साथ है, अगर वो प्रचार में आते तो खुशी होती.’’