लखनऊउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में नेपाल से लगे तराई और पूर्वी अंचल के 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों के लिये आज 57. 36 प्रतिशत मतदान हुआ.


राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि पांचवें चरण में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर जिले की 51 विधानसभा सीटों के लिये शांतिपूर्ण तरीके से 57. 36 फीसद वोट पड़े. इसके साथ ही 607 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बंद हो गया.


प्रदेश विधानसभा के अब तक गुजरे पांच चरणों में यह सबसे कम वोट प्रतिशत है. इसके पूर्व, पहले चरण में 64 फीसद, दूसरे दौर में 65, तीसरे तथा चौथे दौर में 61-61 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था. वर्ष 2012 में पांचवें चरण में 57. 09 प्रतिशत वोट पड़े थे.


मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक जिन मतदाताओं ने मतदान केन्द्र में आमद दर्ज करायी, उन्हें वोट डालने का मौका दिया गया.


पांचवें चरण के चुनाव में अमेठी सीट से सपा के टिकट पर सरकार के विवादास्पद मंत्री गायत्री प्रजापति के साथ-साथ कांग्रेस उम्मीदवार अमिता सिंह और भाजपा प्रत्याशी गरिमा सिंह की चुनावी किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी.


इसके अलावा राज्य सरकार के मंत्री एस. पी. यादव (गैंसड़ी) विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह (तरबगंज) शंखलाल मांझी (जलालपुर) तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय (अयोध्या) तथा बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर (अकबरपुर) का चुनावी भाग्य भी ईवीएम में कैद हो गया.



कितने दागी उम्मीदवार


पांचवें चरण में 607 में से 117 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 96 पर गंभीर आपराधिक मामले भी हैं.


दलवार देखें तो बीजेपी के 51 में से 21 दागी उम्मीदवार हैं. वहीं, बीएसपी के 23 और एसपी और कांग्रेस को मिलाकर 20 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं.


कितने करोड़पति ?


पांचवें चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है. सबसे ज्यादा 43 करोड़पति उम्मीदवार बीएसपी के हैं. वहीं, बीजेपी के 38, एसपी के 32 और कांग्रेस के 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं.


पांचवें चरण को मिलाकर यूपी में कुल 314 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा, जबकि आखिरी दो चरण में 89 सीटों पर मतदान रह जाएगा. ऐसे में पांचवें चरण के बाद कौन सी पार्टी यूपी में राज करेगी, ये भी लगभग साफ हो जाएगा.


यह भी पढ़ें-


जानें- पीएम मोदी, अखिलेश, राहुल और मायावती के लिए क्यों अहम है यूपी चुनाव


यूपी चुनाव: SP-कांग्रेस के गठबंधन पर बोले अमित शाह, 'पंचर साइकिल को धक्का दे रहे राहुल गांधी'


मोदी जी! काम को लेकर खजांची का गांव हो या गंगा घाट, कहीं भी बहस को तैयार हूं: अखिलेश यादव


यूपी चुनाव: जुबानी जंग में टूटी है मर्यादा


ओडिशा पंचायत चुनाव: कांग्रेस को पीछे छोड़ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी