बरेली: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे बीती रात मेयर उमेश गौतम की बेटी के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मायावती-अखिलेश यादव के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की भी सराहना की जिसमें कहा गया है कि मायावती मूर्तियों में लगा पैसा सरकारी सरकारी खजाने में जमा कराएं. इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर पर भी अपनी बात रखी.


माया ने मूर्तियो में पैसा खर्च किया और विकास कार्यो में कर रहे है


महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि मायावती को शर्म आनी चाहिए जिन्होंने जिंदा रहते सरकारी पैसों से अपनी मूर्तियां लगवाईं. मायावती ने अपनी, काशीराम की और अपने चुनाव चिन्ह हाथी की करोड़ों रुपए की मूर्तियां लगावाई जबकि हम पैसा बच्चों की पढ़ाई, स्वच्छता, शौचालय और विकास कार्यों में खर्च कर रहे हैं. ऐसे में मायावती को चाहिए कि उन्होंने जो धन का दुरुपयोग किया है वह सारा पैसा सरकारी खजाने में जमा करवाएं. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल और मायावती की मूर्ति की तुलना आपस में करना बेहद शर्मनाक बात है सरदार पटेल ने जनहित में बहुत सारे काम किए थे.


गठबंधन की रैलियों में जितनी भीड़ उतनी हमारी पार्टी की मीटिंग में


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि मायावती और अखिलेश के गठबंधन की रैलियों में जितने लोग पहुंचते हैं उतने लोग तो हमारी पार्टी वर्कर्स की मीटिंग में पहुंचते हैं. इसलिए उन्हें दिन में सपने देखने दीजिए.जनता अपने वर्तमान और भविष्य से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लोग दोबारा से सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि 32 साल बाद देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आई है. देश की जनता ने सपा, बसपा, कांग्रेस सभी की सरकारों को देखा है और अब जनता हमारी सरकार के कामकाज को भी देख रही है. उन्होंने कहा कि वह लोग जाति के अंकगणित में अटके हुए हैं और उसके आधार पर वोट मांग रहे हैं. जबकि हम विकास पर बात कर रहे हैं.


जिस टेंट में रामलला हैं वो विवादित नहीं है, हमे एससी की NOC का इंतजार


महेंद्र नाथ पांडे ने राम मंदिर पर कहा कि रामलला जिस जगह पर विराजमान है वो टेंट वाली जगह भी विवादित हिस्सा नहीं है. इसलिए हमने सर्वोच्च न्यायालय से एनओसी मांगी है ताकि हम मंदिर निर्माण करवा सकें. क्योंकि मामला सर्वोच्च न्यायालय में है इसलिए हमने एनओसी मांगी है जबकि वह विवादित हिस्सा भी नहीं है. इसलिए हम चाहते हैं सर्वोच्च न्यायालय जल्द से जल्द हमें एनओसी दे जिसके बाद हम मंदिर निर्माण करवा सकें. मंदिर निर्माण के सभी इंतजाम पूरे हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर सिर्फ भाजपा ही बनायेगी बाकी सपा, बसपा और कांग्रेस नहीं बनाएगी.